पुपरी- स्वामी विवेकानंद विचार मंच की एक बैठक झझिहट रोड स्थित यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट में हृषिकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई

पुपरी- स्वामी विवेकानंद विचार मंच की एक बैठक झझिहट रोड स्थित यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट में हृषिकेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाये जाने की रूपरेखा तैयार की गई, कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि इंस्टीट्यूट के आगे वाले प्रांगण में सुबह 10 बजे कार्यक्रम की शुरुआत पुपरी के गणमान्य बुद्धिजीवियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी जी के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाएगा तदुपरान्त आगत अतिथियों द्वारा स्वामी जी के जीवन पर उद्बोधन एवं बच्चों के बीच निबंध, क्विज, मेहँदी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न आयु वर्ग व संस्थाओं के इच्छुक विद्यार्थी भाग लेंगे, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की जानकारी अधिकाधिक लोगों को पहूंचाने एवं समस्त नगरवासियों को सम्मलित होने के लिए प्रयास का आश्वासन दिया। बैठक में इंस्टीट्यूट के संचालक राहुल चौधरी, रंजीत कुमार मुन्ना, आशीष रंजन प्रणव, राज कुमार, मनोरंजन कुमार, केशव देव ठाकुर, सुनील झा, रवि वर्मा, इंद्र कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, कुमार शानू, अजीत सिंह सहित दर्जनों अन्य शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।