SC का बड़ा फैसला: मुस्लिम पुरुष और हिंदू महिला की शादी वैध नहीं लेकिन उनकी संतान जायज

सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।  सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिंदू महिला की मुस्लिम पुरुष से हुई शादी नियमित या वैध नहीं है। लेकिन उनकी जन्मी संतान जायज होगी, और बच्चे का पिता की संपत्ति पर हक होगा। कोर्ट ने कहा कि ऐसी शादी से जन्मी संतान उसी तरह से जायज है जैसे वैध विवाह के मामले में होता है और वह (संतान) अपने पिता की संपत्ति में हकदार भी है। 


जस्टिस एनवी रमण और जस्टिस एम एम शांतनगौदर की बेंच ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा. हाईकोर्ट ने भी कहा था कि दंपती (मोहम्मद इलियास और वल्लीअम्मा) का बेटा जायज है, और कानून के मुताबिक अपनी पिता की संपत्ति में हिस्सा पाने का हकदार है।


पीठ ने कहा-हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि मुस्लिम पुरुष का ऐसी किसी महिला से विवाह जो मूर्तिपूजा करती हो या फिर अग्नि को पूजती हो, ये विवाह न तो वैध है और न ही मान्य है, यह केवल महज एक अनियमित विवाह है. लेकिन ऐसे विवाह से पैदा हुई संतान अपने पिता की संपत्ति पर दावा करने का हकदार है।


क्या है मामला 


बता दें कि इलियास नामक शख्स के बेटे ने अपने पिता की संपत्ति पर हिस्सा मांगा, जिसपर परिवार ने उसे ये कहते हुए हिस्सा देने से इनकार कर दिया कि इलियास ने एक हिंदू महिला से शादी की थी, और ये विवाह गलत है। जिसके बाद बेटे ने केरल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाया था 


Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।