पुपरी - डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को गाइडलाइन जारी किया

सीतामढ़ी : जिला प्रशासन ने स्कूलों में शैक्षणिक माहौल बनाने व देर से स्कूल पहुंचने और ड्यूटी छोड़ जल्दी चल देने की आदतन शिक्षकों पर शिकंजा कस दिया है. अब अवकाश स्वीकृत कराए बिना लगातार सात दिनों तक स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्कूलों में शतप्रतिशत बच्चों का ठहराव बनाए रखने के लिए भी कदम उठाए गये है. स्कूलों से अनुपस्थित रहने वाले बच्चों को भी अब दंड भरना पड़ेगा.


इस बावत डीएम डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को गाइडलाइन जारी किया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल में बिना आवेदन दिए अनुपस्थित रहने वाले कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को प्रति दिन एक रुपये दंड वसूल की जाएगी. इसी तरह कक्षा छह से आठ तक तीन रुपये प्रति दिन व कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित रहने पर प्रति दिन पांच रुपये दंड भरना पड़ेगा. दंड की यह राशि विद्यालय छात्र कोष, विकास कोष अथवा शिक्षा समिति के खाते में किया जाएगा.


डीएम ने कहा है कि अगर किसी छात्र-छात्राओं को अगले दिन स्कूल नहीं आना है तो उन्हें पूर्व में ही हेडमास्टर अथवा वर्ग शिक्षक को आवेदन देकर अनुमति लेनी होगी. उन्होंने कहा है कि जिस वर्ग के बच्चे आवेदन लिखने व हस्ताक्षर करने में सक्षम नहीं है, उनका आवेदन उनके अभिभावकों द्वारा दिया जाएगा तथा उस पर संबंधित बच्चे द्वारा अंगूठे का निशान लगाया जाएगा.


विशेष परिस्थिति में चिकित्सा व सामाजिक दायित्व के निर्वहन की स्थिति में हेडमास्टर द्वारा उनकी अनुपस्थित अवधि की छुट्टी स्वीकृत की जाएगी. डीएम ने विभागीय प्रावधान का हवाला देकर यह भी कहा है कि लगातार 28 स्कूल कार्य दिवस तक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का नाम नामांकन पंजी से हटा दिया जाएगा.


डीएम ने कहा है कि औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि स्कूलों में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के अनुपस्थित रहना व शैक्षणिक माहौल की स्थिति चिंताजनक है. उन्होंने शिक्षकों के बारे में कहा है कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के वेतन की कटौती वेतन भुगतान किया जाएगा. यदि शिक्षक सात दिनों तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाये जायेंगे तो उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।