पुपरी - विधायक सैयद अबू दोजाना ने आज नगर पंचायत के राजबाग मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास किया।
पुपरी - बाद मरने के भी अगर सकूं न आया तो किधर जाऐंगे।ये शेर बिल्कुल फिट बैठता है पुपरी शहर स्थित इस कब्रस्तान के लिए।। दोस्तों वर्षो से अतिक्रमण व आस पास के घरों से निकलने वाले गंदे पानी का जमावड़ा लगा रहता था इस कब्रस्तान में।
बताते चलें कि ये कब्रस्तान ऐसी जगह पर है जहां से हर दिन आलाधिकारीयों जनप्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहता है। और इस कब्रस्तान में खुलेआम आवारा जानवर घूमते रहते हैं। लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगा। गौरतलब बात तो यह है कि यहां पिछले लगभग 15 से भी अधिक सालों से मुस्लिम विधायक रहे हैं। बावजूद इसके इस कब्रस्तान का ये हाल रहा। हम दोष सिर्फ जनप्रतिनिधियों या अधिकारियों पर नहीं लगा सकते आम आदमी का भी कुछ फर्ज़ बनता है और खास कर उन लोगों का जिनके बाप दादा या दिगर रिश्तेदार यहां दफन हैं। खैर हर बात का एक वक्त मुकर्रर है। और उस वक्त पर ही वो होना है। तो फिर किस बात का रोना रोना है। आज इलाके के लोगों में खुशी हो न हो लेकिन इस कब्रस्तान में दफन मुर्दों के रुहों को जरूर खुशी महसूस हो रही होगी। और इस नेक काम को करने और कराने में लगे लोगों को दुआएं दे रहे होंगे। जिनकी वजह से इस कब्रस्तान के घेरा बंदी का काम शुरू होने जा रहा है।
विधायक सैयद अबू दोजाना ने आज नगर पंचायत के राजबाग मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास किया। इस कार्य पर लगभग 19 लाख रूपये की लागत आयेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रिहायसी इलाके स्थित इस कब्रिस्तान की घेराबंदी यहाँ के लोगो की पुरानी मांग थी। योजना स्वीकृत कराने के बाद कार्य प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा इससे कब्रिस्तान की जमीन सुरक्षित हो जाएगा। साथ ही इस पर कोई अवैध कब्जा नहीं कर सकेगा। मौके पर वार्ड पार्षद धर्मेंद्र पाठक, मो मुर्तुजा, इसरारुल हक पप्पू, वाशिम फैज, कब्रिस्तान कमेटी के अध्यक्ष खालिद हाशमी, सीता प्रसाद, महताब हुसैन, मो निराले, मो कमाल, वाजिद खान, शमीम मनियार, मो चमन, मो आरिफ, महफूज आलम, मो दिलखुश, खुशदिल मौलानगरी, जसीम फैज, कलीमुद्दीन जितेंद्र झा आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment