पुपरी - बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी द्वारा आगामी 9 जनवरी को प्रस्तावित नेत्र जांच एवम ऑपरेशन शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है
पुपरी - बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा पुपरी द्वारा आगामी 9 जनवरी को प्रस्तावित नेत्र जांच एवम ऑपरेशन शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की एक अहम बैठक विनोद केजरीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम की सफलता व जरूरतमंद मरीजो को बेहतर इलाज हो इस बात जोड़ दिया गया। वही कार्यक्रम की सफलता के लिए सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेवारी दी गयी। बैठक में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवम लायंस क्लब जैसे समाजसेवी संस्था को कार्यक्रम में आमंत्रित करने की बात सदस्यों द्वारा कही गयी। बैठक में कार्यक्रम संयोजक द्वारा बताया गया कि अभी तक 500 रोगियों द्वारा नामंकन कराया गया है। जिसका आंख जांच के बाद ऑपरेशन के लिए चयनित होने पर मुज़फ्फरपुर ले जाने पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा मरीजो को कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की बात कही गई। मरीजो के लिए मुजफ्फरपुर ले जाने व लाने की जबाबदेही समाज के सम्मानित सदस्य प्रदीप बाजोरिया द्वारा अपनी बस को बिना नफा नुकसान के उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। वही मुज़फ्फरपुर मरीजो के साथ जाने आने के लिए एक टीम का गठन किया गया। बैठक में संजीत केडिया, रतन जालान, रमेश जालान, डॉ० रितेश जालान, गोविन्द जालान, अमर बाजोरिया,रंजीत केडिया ,शिव बागला,विक्रम जालान,शंकर शर्मा, मनोज जालान, सुशील केजरीवाल, रमेश केडिया, श्याम विहारी केजरीवाल,अजय टिबरेवाल,गौरव बाजोरिया,विजय नारनोलिया, ब्रजेश बूबना, आदि सदस्य उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment