पुपरी - सीतामढ़ी जिला के डीआईओ डॉक्टर के डी पूर्वे का मुजफ्फरपुर जिला में सड़क दुर्घटना में मौत
सीतामढ़ी जिला के डीआईओ डॉक्टर के डी पूर्वे का मुजफ्फरपुर जिला में सड़क दुर्घटना में मौत
पुपरी - सीतामढ़ी जिले में डॉ° के डी पूर्वे प्रतिरक्षण पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. शनिवार को गणतंत्र दिवस के समारोह के बाद वह सीतामढ़ी से समस्तीपुर लौट रहे थे इसी क्रम में सकरा थाना के मुरौल में एक्सीडेंट हुआ है
सड़क हादसे के तुरंत बाद उन्हें मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी जिनको काफी चोटें आईं हैं, फ़िलहाल उनकी पत्नी का इलाज किया जा रहा है.
घटना से पूर्व गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सीतामढ़ी के डुमरा हवाई फील्ड में प्रभारी मंत्री सुरेश शर्मा, डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा डॉ केडी पूर्वे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम व अन्य पदाधिकारी मुज़फ़्फ़रपुर गए हैं. डॉ पूर्वे ने स्वास्थ्य विभाग में टीकाकरण अभियान आदि में सकारात्मक योगदान दिया है.
Comments
Post a Comment