पुपरी - शुद्ध पेयजल को लेकर इंटरनेशनल रेडक्रास व इंडियन रेडक्रास के प्रतिनिधि की टीम ने मंगलवार को प्रखण्ड के डुम्हारपट्टी स्थित मध्य विद्यालय पहुँच कर बच्चों से रूबरू हुए
पुपरी - शुद्ध पेयजल को लेकर इंटरनेशनल रेडक्रास व इंडियन रेडक्रास के प्रतिनिधि की टीम ने मंगलवार को प्रखण्ड के डुम्हारपट्टी स्थित मध्य विद्यालय पहुँच कर बच्चों से रूबरू हुए।इस दौरान विद्यालय परिसर में रेडक्रास द्वारा लगाए गए एक्वागार्ड का निरीक्षण किया गया। वहीं टीम द्वारा स्कूली बच्चों को शुद्ध पेय जल व स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुये विस्तार से जानकारी दी गई।इंटरनेशनल रेडक्रास के आपदा प्रमुख मोनानी गौहर द्वारा विद्यालय के बच्चों द्वारा एक्वागार्ड के रखरखाव व खाना खाने से पहले हाथों कि सफाई कैसे की जानी चाहिए इसकी जानकारी लेने के साथ-साथ उपस्थित लोगों से बातचीत करते हुए बाढ़ के समय होने वाली कठिनाइयों से अवगत हुये। मौके पर इंडियन रेडक्रास के सुशील मते, राज्य शाखा से श्रवण सिंह, राजेश कुमार के अलावें उप जिला शाखा-पुपरी के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, रेड क्रॉस आजीवन सदस्य रंजीत कुमार मुन्ना, अमरेन्द्र पाण्डेय, मो० शाकिर हुसैन, गौरव कुणाल, विद्यालय शिक्षक राजीव चौधरी, सेवानिवृत शिक्षक रामस्वार्थ चौधरी, रामचन्द्र राय, रजनीश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment