पुपरी.स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया

पुपरी.स्वामी विवेकानंद विचार मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती
'युवा दिवस' के रूप में स्थानीय यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंच संचालन राहुल चौधरी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वय अंचलाधिकारी पुपरी व कर्पूरनाथ शर्मा थाना अध्यक्ष पुपरी एवं अतिथि डॉ सीनू झा, मदन मिश्र, केशवदेव ठाकुर, जीतेन्द्र झा, हृषिकेश कुमार चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी को पुष्प अर्पित कर किया गया, थाना प्रभारी श्री शर्मा ने ने स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए युवा पीढ़ी को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत प्रयास करने की जरूरत पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के किसी बिषय की पूर्ण जानकारी हासिल करने के दृढ़ इच्छाशक्ति ने रामकृष्ण परमहंस का शिष्य बनाया जिन्होंने 30 बर्ष की आयु में शिकांगो धर्म सम्मेलन में अपने ओजस्वी उद्बोधन से दुनिया को भारतीय सनातन संस्कृति और आध्यात्म के आगे झुकने को मजबूर कर दिया। प्रोफेसर राम यत्न मिश्र ने आध्यात्म और विज्ञान पर गहराई से प्रकाश डाला, वक्ताओं ने स्वामी जी के जीवन और उनके बताए रास्ते पर चलते हुए अपनी सनातन संस्कृति को मूल संस्कृति बताया। कार्यक्रम को प्रोफेसर राम यत्न मिश्र, रामस्नेही पाण्डेय, डॉ सीनू झा, जीतेन्द्र झा, केशवदेव ठाकुर, अंचलाधिकारी पुपरी, डीएवी पब्लिक स्कूल के आचार्य के के सिंह व अन्य ने संबोधित किया, यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट, शिक्षांजली समेत विभिन्न संस्थानों के बच्चों के बीच निबन्ध, मेहदी, पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शामिल बच्चों के बीच गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में आशीष रंजन प्रणव, हृषिकेश कुमार चौधरी, केशवदेव ठाकुर,राहुल चौधरी, मनोरंजन कुमार, कुमार शानू, आशीष कुमार, शालनी, सविता, अरूण सिंह, शिवानी, अंशु कुमारी, प्रशांत कुमार, राजकुमार मिश्रा, बिट्टू सिंह, मुरली कुमार, सुमन कुमार कंचन, हेमन्त कुमार, बिजय कुमार समेत अन्य लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।