पुपरी - शहर स्थित हाईटेक डेंटल केयर सेंटर में पहली बार सफल डेंटल इंप्लांट सर्जरी किया गया

पुपरी - शहर स्थित हाईटेक डेंटल केयर सेंटर में डॉक्टर कुमार शरद भूषण (एमडीएस) के द्वारा पुपरी मे पहली बार सफल डेंटल इंप्लांट सर्जरी किया गया जो कि ऑर्थोडॉन्टिस्ट और इंप्लांटोलॉजिस्ट हैं।हाईटेक डेंटल केयर सेन्टर के संचालक डाक्टर शफिउल्लाह ने बताया कि डेंटल इंप्‍लांट एक नयी तकनीक है, जो सर्जरी के जरिये की जाती है। सबसे पहले टाइटे‍नियम नाम के धातु को जबड़े में डाल दिया जाता है और वह हमेशा के लिए रहती है। इसे 2-3 महीने तक मुंह में रखा जाता है जिससे ये आस्टियोइंटीग्रेशन के माध्‍यम से आपस में जुड़ जाये, जिससे डाला गया स्‍क्रू हमेशा के लिए फिट हो जाये। 3 महीने बाद स्‍क्रू के ऊपर एक क्राउन (प्रोस्‍टेथिक वर्क) लगा दिया जाता है। यह एक दांत और पूरे जबड़े के लिए इंप्‍लांट किया जा सकता है। आजकल मेटल फ्री क्राउन का प्रयोग हो रहा है। इससे डेंचर्स से छुटकारा मिल जायेगा।
उन्होंने कहा कि डायबिटीज मरीजों एवं वृद्धों को दांत की समस्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है। डेंटल इंप्लांट सर्जरी के अत्याधुनिक तकनीक से इस तरह के मरीजों को पूरे जबड़े में सफलतापूर्वक दांत लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस तकनीकी से 48 घंटे के अंदर पूरे जबड़े पर दांत फिक्स करने के बाद मरीज कुछ भी खाने के लिए स्वतंत्र है। इस अवसर पर डॉ मोहम्मद शफी उल्लाह, डॉ एम०आई० जावेद, डॉ शालिनी कुमारी ने उपस्थित होकर सहयोग दिया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।