पुपरी-रैक पोईंट स्थानांतरित विचार मंच की एक बैठक आयोजित की गयी


रैक पोईंट संधर्ष करेंगे हम लड़ेंगे, रैक पोईंट स्थानांतरित विचार मंच की एक बैठक बुधवार की संध्या को स्थानीय पंचेश्वर नाथ मंदिर में हुई, जिसमें मंच के संयोजक आशीष प्रणब रंजन ने उपस्थित लोगों को समाज के बुद्धिजीवी एवं बढ़ चढ़कर इस आन्दोलन में सहयोग की पेशकश करने वाले संस्थानों के प्रमुखों द्वारा दी गई सुझावों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनसंपर्क के दौरान एक बिषय सामने आया है कि पुपरी शहर में निरंतर समाज सुधार में कार्य करने वाले विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का पूर्व निर्धारित अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम तीन जून को तय है इसलिए संस्थाओं का अनुरोध है कि धरना कार्यक्रम प्रभावी हो इसलिए कार्यक्रम की तिथि पर विचार किया जाना आवश्यक है। बैठक में उपस्थित समाजसेविका अर्पणा शर्मा ने संस्थाओं के विचार का समर्थन करते हुए मातृ शक्तियों की बेहतर सहभागिता हेतु कार्यक्रम की तिथि आगे बढाने का प्रस्ताव रखा जिसपर उपस्थित लोगों द्वारा सर्व सहमति से धरना कार्यक्रम 13 जून करने के सहमति जताई गई। उपस्थित सहयोगियों ने जन संपर्क अभियान तेज करने, जाति, धर्म, राजनीति से ऊपर उठकर प्रत्येक नागरिकों को जन आंदोलन से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयासों पर विचार कर पुपरी शहर के बीचोंबीच घनी आबादी वाले क्षेत्र से रैक पोईंट के स्थानांतरण तक आंदोलन की रूपरेखा पर अपने सकारात्मक विचारों से सभी को अवगत कराया। कमिटी के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि तेरह जून को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में लोगों की सकारात्मक पहल को देखते हुए तय कार्यक्रम से पहले सभी घरों तक संपर्क किया जायेगा व जिला, अनुमंडल व रेलवे के बरिष्ट पदाधिकारीयों को इस आशय की सूचना लिखित रूप से दी जाएगी। यह आन्दोलन अपने अंतिम मुकाम तक संधर्षशील रहेगी किसी भी तरह की बाधाओं का डटकर मुकाबला कर नागरिकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है।
यह आंदोलन जन जन का आंदोलन है और बिना भेदभाव के समस्त नागरिकों एवं सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करना मंच की प्राथमिकता रहेगी। मंच सभी लोगों से सहयोग की अपील करती है एवं आशा करती है कि सभी लोग आगे बढ़कर इस आंदोलन का प्रचार प्रसार व चर्चा विभिन्न मंचों पर करेंगे।
बैठक में रंधीर चौधरी, हृषिकेश कुमार चौधरी, मानस जलान, विक्की दूबे, पंकज बाजोरिया, संदीप ठाकुर, दिवस झा, सुमन कुमार कंचन, आशिष कुमार, अजीत सिंह, सतीश कुमार चौधरी, राकेश कुमार चून्नू, रवि वर्मा, इंद्र कुमार, कुमार शानू, रंधीर कुमार, चंदन कुमार सिंह, राजीव दूबे, कृष्ण कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।