पुपरी - अनुमंडल व्यबहार एवं शत्र न्यायलय के निर्माण का कवायद तेज

पुपरी - जिला जज सह शत्र न्यायधीश बजरंगी लाल शरण ने पुपरी  वेलमोहन गांव स्थित प्रस्तावित अनुमंडल व्यबहार शत्र न्यायलय के निर्माण  स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में मौके पर डीएम डॉ रंजीत कुमार भी मौजूद रहे।

जिला जज ने करीब 7 एकड़ भूमि का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

जिला शत्र न्यायाधीश श्री बजरंगी लाल शरण ने  जमीन अधिग्रहण को लेकर लीज पर जमीन देने वाले भुदाताओ से बातचित की।
जमीन दाताओं ने लीज पर जमीन देने के लिए अपनी अपनी सहमति जताया। आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर सभी ने सहमति प्रदान करते हुए किसी प्रकार की आपत्ति से साफ इंकार कर दिया। अधिकारियों ने बर्तमान स्थिति से अवगत कराया जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं डीएम डॉ रंजीत कुमार ने जमीन अधिग्रहण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी विनय चन्द्र झा, सीओ लवकेश कुमार, थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।