पुपरी- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुपरी-मंगलवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी के तत्वावधान मे पर्यावरण संरक्षण के लिये आमजनों को जागरूक करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पुपरी के डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय ने अपने आवास मे एक फलदार पौधे का रोपण कर किया।इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण की हो रही क्षति पर चिंता जताई और कहा कि हम सभी को आगे आकर पौधारोपण करने के साथ-साथ इसके सुरक्षित रखने के उपाय भी ढूँढ़ने होंगे।लोगों को अपने घरों के आसपास लगे हुये पौधों की नियमित देखरेख करते हुये पर्यावरण संरक्षण मे अपना अहम भूमिका निभाने की अब अत्यंत ही आवश्यकता महसूस हो रही है।उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अत्यंत ही महान कार्य है परंतु इस भौतिकवादी युग मे हम चंद स्वार्थ के लिये इन सब को भूल रहे हैं।हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नही कर रहे।उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित रेडक्रॉस स्वयंसेवकों एवं आमजनों से जनहित मे पर्यावरण संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील भी की तथा रेडक्रॉस द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान की सराहना भी की।इस अवसर पर उपस्थित पुपरी के सीओ सह प्रभारी बीडीओ लवकेश कुमार एवं थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा के नेतृत्व मे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने पुपरी थाना परिसर तथा प्रखंड कॉलोनी परिसर मे दो दर्जन से भी अधिक फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया।थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा के अनुरोध पर रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार ने यथाशीघ्र थाना परिसर मे एक दर्जन अतिरिक्त फलदार पौधों के रोपण की बात कही।मौके पर प्रमुख रूप से देवन दास,प्रमोद शर्मा,मो.शाकीर हुसैन,हृषिकेश कुमार चौधरी,हेमंत शुक्ला,दमदम सिंह,ब्रजमोहन चौधरी भूषण जी,अजय कुमार मिश्र,प्रभात कुमार चंदन,दीनबंधु कुमार,मदन मिश्र,अनिरुद्ध सेनापति,मो.आफ़ताब, सत्यजीत शर्मा,सोनू कुमार,चंदन कुमार ठाकुर,मोनू कुमार,अनुभव कुमार आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment