पुपरी - शिक्षा प्रणाली के विकास पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

पुपरी- शिक्षाविद् परमानन्द केजरीवाल के आवास पर यूनिक एकेडमीक इंस्टीट्यूट के संचालक राहुल चौधरी की अध्यक्षता में शिक्षा प्रणाली के विकास पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त महामंत्री ओम प्रकाश जी ने कहा कि वर्तमान शिक्षा से देश का भला नहीं होने वाला है आज जरूरत है युगाकुलीन गुरूकुलम का जहां छात्र को 72 कलाओं एवम छात्राओं को 68 कलाओं की शिक्षा दी जाती है |ऐसा ही एक गुरूकुलम देश के हर जिले में होनी चाहिए अभी वर्तमान में देश में 1200 सौ गुरूकुलम संचालित हो रही है ,अभी कुछ दिन पहले ही उज्जैन के अंतरराष्ट्रीय गुरूकुलम सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें देश के शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी ने गुरूकुलम शिक्षा को भी अन्य शिक्षा बोर्ड के बराबर ही मान्यता देने की बात कही है|
कार्यक्रम में हृषिकेश कुमार चौधरी ने बताया कि गुरूकुलम में शिक्षा, आवास व कौशल विकास पूर्णतः निःशुल्क रहती है और शिक्षकों की आवश्यकता के अनुरूप संसाधनों व राशि जरूरत से पहले उपलब्ध हो जाती है।
शिक्षण मंडल के उत्तर बिहार विस्तारक कुवंर सोनु ने बतलाया कि पूर्णिया व अन्य जिलों में लोगों ने सकारात्मक उत्साहवर्धन किया है और सीतामढ़ी मनिषियों की धरती है और संपदा व बुद्धिजीवियों से भरी पड़ी है और गुरूकुलम के स्थापना की छमता यहां जगह जगह व्याप्त है।
मौके पर प्रेरणा अकादमी के संचालक शैलेन्द्र कर्ण, डिवाइन ग्लोरी पब्लिक स्कूल के संचालक हेमन्त गिरी, शारदा निकेतन सीतामढ़ी के संचालक मुकेश कुमार, राजकुमार जोशी, अनिश सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, राहुल चौधरी, कुवंर सोनु, विनय कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।