पुपरी - डीएम ने पुपरी में क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण कर जायजा लिया।

पुपरी - डीएम ने पुपरी में क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने बुढनद नदी के आवापुर गांव से निरीक्षण का कार्य शुरू किया। डीएम ने हरदिया,
पचासी, समौली, रामपुर में टूटे व क्षतिग्रस्त बांधो को देखा। इस दौरान उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बर्तमान स्थिति से डीएम को अवगत कराया। डीएम ने वर्षात व बाढ़ का हवाला देते हुए ससमय क्षतिग्रस्त बांधो के मरम्मति कार्य पूरा करने का आदेश दिया। कहा कि क्षतिग्रस्त व जर्जर बांध की स्थिति खराब है। नदी में पानी बढ़ते ही समस्या बिगड़ सकती है ऐसे में बांध की मरम्मति जरूरी है। मौके पर एसडीओ धन्नजय  कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सीओ मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।