पुपरी - मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प का उद्दघाटन आज करेंगे डीएम सीतामढ़ी डॉ. रणजीत कुमार सिंह
मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प
___________________________________
पुपरी - इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी (सीतामढ़ी) के तत्वावधान मे कल शुक्रवार को स्थानीय एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल परिसर मे आयोजित "मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प" के उद्घाटन के अवसर पर प्रातः 09 बजे आप सभी अपने इष्टमित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं।
डॉ रणजीत कुमार सिंह जी,डीएम सीतामढ़ी बतौर उद्घाटनकर्ता व मुख्य अतिथि कैम्प का शुभारंभ करेंगे। सिविलसर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव जी एवं डीएसपी पुपरी श्री संजय कुमार पाण्डेय जी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगे। एसडीओ पुपरी सह रेडक्रॉस उपजिला शाखा के अध्यक्ष श्री धनंजय कुमार जी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
अतएव आप सबों से सादर अनुरोध है कि अपने इष्टमित्रों के साथ "मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प" मे उपस्थित हो कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने की कृपा प्रदान करेंगे।
___________________________________
अतुल कुमार,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी,सीतामढ़ी
Comments
Post a Comment