पुपरी जनकपुर रोड नगर पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामकुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच भुगतान संबंधित एडवाइस का बितरण किया।
पुपरी जनकपुर रोड नगर पंचायत में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रामकुमार शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के बीच भुगतान संबंधित एडवाइस का बितरण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते है उसे करके दिखाते है। सब का साथ सबका विकास के नारे के साथ देश विकास हो रहा है सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक शहर हो या गांव। सभी गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में जो कार्य किया है उसी का परिणाम इस नगर के गरीबो को भी मिल रहा है। घर-घर शौचालय, हर घर को बिजली मिलने लगी है। कहा कि एक समय था जब घर की महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे के धुएं के बीच खाना पकाना पड़ता था। लेकिन आज महिलाओं की स्वास्थ्य की चिंता किसी ने की है तो वह प्रधानमंत्री ने। इसका परिणाम यह है कि मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे है। उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए गरीब परिवार को पांच लाख रुपये तक का इलाज होने की बात कही। समारोह में आवास योजना व हर घर शौचालय योजना अंतर्गत तेज गति से कार्य होने पर नगर अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी की तारीफ की। अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने सांसद के आगमन पर आभार प्रकट कर सम्मानित किया। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा ने नगर पंचायत में आवास योजना व हर घर शौचालय निर्माण की दिशा में प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा कर नगर को खुले में शौच मुक्त होने की जानकारी दी। मौके पर प्रतिनिधि शिवाचन्द्र मिश्र, राजकुमार मंडल, पार्षद धर्मेंद्र पाठक, श्याम राज, दीपक कुमार, बलिराम दास, पप्पू शिवहरे, नारायण ठाकुर, दिनेश कसेरा, विश्वनाथ साधु समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment