पुपरी -भाजपा पुपरी मंडल द्वारा पुपरी गांव में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया
पुपरी - भारतीय जनता पार्टी पुपरी मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष सन्दीप ठाकुर के अध्यक्षता में पुपरी गांव स्थित अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष ऐहशानुर रहमान गुड्डू के निवास स्थान पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी ने लोगो से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाजपा के साफ नियत सही विकास कार्यक्रम के तहत समाज के सभी वर्गों तक हमारी पार्टी की पहुँच हो एवं विरोधी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाह को दूर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत के शान आन और बान में चार चांद लगाकर अमेरिका चीन पाकिस्तान सहित विश्व के सभी देशों में भारत के धाक को कायम किया है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह ने कहा कि आज विरोधी पार्टियों द्वारा देश मे भय और असुरक्षा का कृत्रिम माहौल बनाया जा रहा है जिसे भाजपा के कार्यकर्ता हर स्तर पर खुशनुमा महौल बनाने में जी जान से लगे हुए है जिलाध्यक्ष शाहीन परवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में मिल्लत और भाईचारे का माहौल है
वाणिज्य मंच के सह संजोयक सन्तोष सानू ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा नीत सरकार द्वारा देश मे चहुँओर विकास ही विकास दिख रहा है बिजली सड़क रेल रोजगार आवास हर घर मे गैस कनेक्शन देकर सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को विकास की धारा से जोड़ने का काम कर रही है।
उक्त ईद मिलन समारोह में शरीफुर रहमान, यूनुस साहब , अख्तर हुसैन ,अनिसुर रहमान,मो मुमताज,शाबिर हुसैन, राजकुमार मंडल, सन्तोष सानू, रणधीर चौधरी, रामबाबू शर्मा,अशरफ अली पप्पू,प्रदीप गिरी,किशन कांस्यकार,सुजीत मिश्रा,धर्मेंद्र मंडल,सन्दीप यादव,राहुल चौधरी,मो काले सहित सैकड़ो लोगो ने समारोह में शिरकत की
Comments
Post a Comment