पुपरी - सुरसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश राजू ने कब्जा जमाया उपाध्यक्ष बने कुंदन कुमार

पुपरी- सुरसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के हुए चुनाव  शनिवार को शांति माहौल में संपन्न।

अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश और उपाध्यक्ष पद पर कुंदन कुमार ने जीत हासिल की।

अनुमंडल कार्यालय के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शपथ ग्रहण व मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी धनंजय कुमार व अपर समाहर्ता व प्रेक्षक ब्रजकिशोर सदानंद की देखरेख में सभी 19 वार्ड पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई। जिसमे अध्यक्ष पद के लिये  निर्वाचित पार्षद ओमप्रकाश और वार्ड पार्षद रंजीता कुमारी ने

 नामांकन दाखिल किया। इस पद के लिए ओमप्रकाश को 11 मत मिले। जबकि ओ रंजीता को 8 वोट प्राप्त हुआ। इस प्रकार सुरसंड नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश ने कब्जा जमा लिया। इसी तरह 

उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड पार्षद कुंदन कुमार और वार्ड पार्षद उमेश कुमार ने नामांकन किया। पार्षदों की वोटिंग के बाद कुंदन को भी 11 और प्रतिद्वंदी उमेश को 8 वोट प्राप्त हुए। इस तरह उपाध्यक्ष पद जीत का सेहरा कुंदन को मिला। बाद में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद निर्वाची अधिकारी सह एसडीओ ने नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को प्रमाणपत्र के साथ बधाई दी। मौके पर उपनिर्वाची पदाधिकारी प्रेमप्रकाश, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा आदि मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।