पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उपजिला शाखा पुपरी के द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उपशाखा पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय निर्माण ट्रेडर्स के नवनिर्मित मकान में रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संजय प्रसाद ने किया ।जबकि संचालन संस्था के सचिव अतुल कुमार ने किया। मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी धरंजय कुमार ने रक्तदाता को रक्तविर की संज्ञा देते हुए कहा कि रक्तदान एक ऐसा पवित्र दान है जिससे मिनट में कई लोगो की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिस गांव में कोई साधन नही हो वहाँ पर रेडक्रॉस द्वारा मेडिकल कैम्प लगाकर सेवा करने की आवश्यकता है जिसके लिए जिस तरह की सुविधा उपलब्ध कराना होगा उसके लिए प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगी। समारोह को संबोधित करते हुए डीएसपी संजय कुमार पाण्डे ने कहा कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के अपेक्षा सामाजिक संस्था से जुड़कर जो व्यक्ति समाज सेवा करता होगा वह हमारे ज्यादा निकट होगा। उन्होंने सामाजिक संस्था से अधिक से अधिक युवा वर्ग को जोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि समाज मे कुरीतियो को समाप्त करने के लिए कानूनी रूप से ज्यादा सामाजिक रूप से जागरूक कर शराब, बालविवाह, दहेज प्रथा पर रोक लगाई जा सकती है। समारोह में कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत संस्था के सचिव अतुल कुमार को अतिथियो ने संयुक्त रूप से साल ओढ़ाकर व पाग से सम्मानित किया। वही अतिथियो ने रक्तदाता आशुतोष कुमार चौधरी, श्याम विहारी केजरीवाल, पंकज बाजोरिया, अतुल कुमार, ऋषिकेश कुमार चौधरी, संदीप कुमार, इसरारुल हक पप्पू, राजन कुमार, धनंजय कुमार, इन्द्र कुमार, विक्रम जालान, इमरान बदुद गुड्डु, अजय कुमार मिश्र, राजीव रंजन मिश्र, रवि वर्मा, रूपेश कुमार, विजय अग्रवाल सहित तीस लोगो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने दिया। मौके पर डॉ० एन० एन० शर्मा, डॉ० श्रीपति झा, डॉ० कुमकुम सिन्हा, रामबाबू नीरव, दीपक स्वर्णकार, ब्रजेश जालान, मास्टर नसीम अहमद खान, मो० साकिर, रामनाथ राय, रामबाबू चौधरी, राकेश रंजन, अशरफ अली, अंजनी कुमार पप्पु, ओमी कुमार, कामेश्वर जायसवाल, दिनेश भारती, देवेन्द्र मिश्र आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment