पुपरी - डीएम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी का औचक निरीक्षण

पुपरी - डीएम डॉ० रंजीत कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुपरी का औचक निरीक्षण किया

इमरजेंसी वार्ड, प्रशव वार्ड, पर्चा काउंटर व पूरे परिसर का गहन निरीक्षण एवं अस्पताल संचालन का जायजा लिया।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अस्पताल परिसर में पान गुटखा खाने वालों को पांच सौ रुपये आर्थिक दंड किया जायेगा ।

इस दौरान डीएम ने अस्पताल परिसर में पान का पिक, गुटका का पाउच को देख  स्वास्थ्य प्रवंधक की जमकर क्लास ली।   डीएम ने साफ सफाई व्यबस्था में कोताही बरतने से बाज  आने की चेतावनी दी।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल पूछा और गर्मी के मौशम में अधिक पानी पीने, समय पर भोजन करने का सलाह दिया। रजिशटेशन काउंटर पर पहुँचकर कार्यरत कर्मचारी से रजिट्रेशन शुल्क के संबंध में जानकारी ली।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० सुरेन्द्र कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी विनय चन्द्र झा, सीओ लवकेश कुमार, डॉ० रामाशंकर प्रसाद, डॉ० राम उदगार राम, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।