पुपरी - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एस आर डीएवी स्कूल मे योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया.
पुपरी - अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एस आर डीएवी स्कूल मे योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी नागेन्द्र नारायण झा ने कहा की आसन, प्राणायाम व मुद्रा तीन प्रमुख भूमिका पर ही योग टिका हुआ है इस पर उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकाश डाला गया.
योग शिक्षक रंधीर चौधरी द्वारा सर्वप्रथम ॐ के जाप कराकर विभिन्न प्राणायामो का विधिवत् अभ्यास कराया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उप शाखा पुपरी व जगजननी ह्यूमेनिटी फाउंडेशन के सामुहिक सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि योगाभ्यास के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लगातार चार वर्षों से योग शिविर आयोजन व स्थानीय समाज को योग के बारे मे निःस्वार्थ कार्यों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के लिए योग शिक्षक रंधीर चौधरी, विनोद कुमार बमबम, दिवाकर जायसवाल, जयशंकर झा, राकेश कुमार पप्पू, रामवृक्ष यादव उर्फ बजरंगी, दिनेश प्रसाद, साकेत विहारी, मुकेश कुमार व ब्रजेश बूबना को उपस्थित अतिथि सीओ लवकेश कुमार,नागेन्द्र नारायण झा, प्राचार्य डीएवी , रेड क्रॉस के सचिव अतुल कुमार, डॉ ओमप्रकाश द्वारा मिथिला का पाग व चादर के साथ पुष्प माला पहना कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन जगजननी ह्यूमेनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रणजीत कुमार मुन्ना द्वारा किया गया. मौके पर मदन मोहन ठाकुर,रेडक्रॉस उप शाखा के उपाध्यक्ष सह रेडक्रॉस जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष चौधरी,राज कुमार मंडल, पूर्व मुखिया राम स्नेही पाण्डेय, हृषिकेश कुमार चौधरी, रमेश जालान, गोशाला सचिव केदार प्रसाद, मदन मिश्र, उमाशंकर चौधरी, मो. शाकिर, हेमंत शुक्ला, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, निर्भय सिंह, नन्दू सिंह, पंकज कुमार ओमी, राकेश रंजन, अभय सिंह, चंदन कुमार, आशीष रंजन प्रणव, कुणाल कुमार, एस के सुमन, राजभूषण प्रसाद सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक व विद्यालय के भईया बहन शिक्षक व अन्य उपस्थित रहे.।
Comments
Post a Comment