पुपरी - इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपजिला शाखा पुपरी के द्वारा रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन
🌹🌹🌹सादर आमंत्रण🌹🌹🌹
________________________________
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,
उपजिला शाखा,पुपरी (सीतामढ़ी) के तत्वावधान मे दिनांक 03 जून रविवार को स्थानीय निर्माणाधीन आरपी शॉपिंग मॉल (पुपरी-मधुबनी मेन रोड मे बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप) मे प्रातः 09 बजे से रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह मे विगत 07 अप्रैल को उपजिला शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे रक्तदान करने वाले 30 रक्तदाताओं को सम्मानित किया जायेगा तथा जिला ब्लड बैंक,सीतामढ़ी से प्राप्त प्रमाणपत्र एवं डोनर कार्ड का भी वितरण उनके बीच किया जायेगा। इस अवसर पर पुपरी के अनुमंडल पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री संजय कुमार पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर आप सभी अपने इष्टमित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं। साथ ही अनुरोध है की दिनांक 03 जून रविवार को अनिवार्य रूप से प्रातः 09 बजे तक समारोह स्थल पर उपस्थित होने की कृपा प्रदान करना चाहेंगे तथा इस आशय की सूचना अपने स्तर से अन्य रेडक्रॉस सदस्यों,सामाजिक कार्यकर्ताओं व युवाओं को भी देने की कृपा करेंगे।
________________________________
(अतुल कुमार,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा:-पुपरी,सीतामढ़ी)
Comments
Post a Comment