पुपरी - नियोजित शिक्षक बने मसीहा


पुपरी -
एक ओर जहाँ बड़े बड़े लोग अपने अपने अंदाज में गरीबों की मदद करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ नियोजित शिक्षक भी गरीबों के दर्द को बांटने में पीछे नज़र नहीं आरहे हैं।
लंबे समय से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से उनका तनख्वाह भी बन्द कर दिया गया है।बावजूद इसके गरीबों के घरों का चूल्हा जलाने का इंतज़ाम करने में जुटे हैं सीतामढ़ी के शिक्षक।
जी हाँ हम बात करते हैं नानपुर प्रखण्ड के शरीफ पुर के शिक्षक हयातुस सालेहीन उर्फ मुन्ना की।
जिन्होंने ने अब तक गौरी पंचायत के तकरीबन 500 गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें चावल,डाल,आलू ,प्याज,सरसों तेल मसाला आदि देकर उनके चेहरे पर रौनक लाने का काम किया है।ग्रामीण मुन्ना मास्टर के इस ज़ज़्बे को सलाम करते हैं।

Comments

  1. Incredible job. Such people should be the leader of our society. In this difficult situation he has shown us the humanity. Salaam hai aise zazbe Ko. Jai hind

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।