Posts

Showing posts from February, 2020

पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ग्यारहवें दिन भी जारी

Image
सीतामढ़ी।ज़िले में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ग्यारहवें दिन भी जारी।जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है शिक्षक संघ मज़बूत होता जा रहा है।बीते दिनों परिहार प्रखण्ड में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शक्षकों को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा था कि हम नियोजित शिक्षकों के लिए पहले भी जेल जा चुके हैं और फिर आज भी हम आप के साथ है। वहीं गुरुवार को नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह ज़िला प्रमुख संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल नानपुर प्रखण्ड के बी आर सी रायपुर जाकर शक्षकों से धरना स्थल पर मिले ।श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अभी हाल में मैं अपने राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव से पटना में मिल कर शिक्षकों की माँग को रखे थे। हम ने उनसे अनुरोध किया था कि अपने चुनावी एजेंडे में भी नियोजित शिक्षकों को नियमित करने की बात रखने की कृपा करें साथ ही विधानसभा में भी आवाज बुलंद किया जाए। श्री मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे नेता लगातार विधानसभा में आवाज उठा रहे है।और अंतिम समय तक आप के साथ रहेंगे।              Tipu Tarzan 

पुपरी - भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण के आह्वान पर भारत बन्द का असर खूब दिखाई पड़ा।

Image
पुपरी - भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद रावण  के आह्वान पर भारत बन्द का असर खूब दिखाई पड़ा।शहर से लेकर गाँव गाँव तक बन्द समर्थक दलित ,महादलित, अतिपिछड़ा, आरक्षण समाप्त करने एवं  CAA और NRC के विरोध में नारे लगाते दिखाई पड़े। कुम्मा चौक,परिहार,बोखड़ा ,मेहसौल ,नानपुर आदि जगहों पर भाड़ी संख्या में लोग अमित शाह, नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगा रहे थे। नानपुर के ब्लॉक चौक पर दलित नेता सुंदेश्वर पासवान,अजय पासवान,विनय पासवान,MIM नेता सैयद नेयाज अहमद,कोंग्रेस ज़िला महासचिव मो गुड्डू सहित अन्य की अगुआई में ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया। दलित नेता सुंदेश्वर पासवान ने कहा कि अब समय आगया है दलित मुस्लिम एकता को मजबूत करने का नहीं तो यह मनुवादी लोग दलितों और मुस्लिमों पर अत्याचार करने से बाज़ नहीं आएंगे।यह 15 परसेंट लोग हम 85 परसेंट पर हुकूमत चला रहे हैं।इन मनुवादियों का सिद्धांत अंग्रेज़ों के जैसा है।जिस प्रकार अंग्रेज़ फुट डालो राज़ करो नीति पर चलते थे उसी प्रकार यह RSS और भाजपा वाले भी कर रहे हैं। विनय पासवान ने कहा कि केंद्र की सरकार दलित और महादलितों के आरक्षण को समाप्त करने के जुगाड़ में ...

पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल बदशतुर जारी। स्कूलों में तालाबंदी

Image
पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल बदशतुर जारी रहा। स्कूलों में तालाबंदी कर सभी प्रखंडों के शिझक धरना देते देखे गये। सरकार के कड़े रूख के बावजूद शिझक अपने समान काम के बदले समान वेतन एवं सेवा शर्त लागू कराने पर अरे हुए हैं। भले ही सरकार ने पटना में दो शिझकों को बर्खास्त कर अपने दमनकारी निति का परिचय दिया है। लेकिन नियोजित शिझक इससे डरने वाले नहीं हैं। पुपरी प्रखण्ड के धरना स्थल पर मौजूद शिझकों ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हो रही है। उससे हम सभी मर्माहत है। परंतु हमारी भी मजबूरियां है। शिझकों ने कहा कि महिने दो महीने के लिए भी कोई नेता लोकसभा या विधानसभा चुन कर चले जाते हैं तो उन्हें राजसी ठाठ बाठ के साथ साथ पेंशन भी मिलता है। वहीं हम शिझक बीस पच्चीस साल सेवा के बाद भी पेंशन से महरूम रहे। यह कहां का इन्साफ है। शिझकों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक सरकार हमारी सारी मॉगे नहीं मान लेती तब तक तालाबंदी चलता रहेगा।

पुपरी - आज दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा।

Image
पुपरी - आज दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा।स्कूलों में जहाँ एक ओर ताले लटके रहे वहीं दूसरी ओर प्रखंडों के शिक्षक धरना देते नज़र आए। बताते चलें कि नियोजित शिक्षकों ने पूर्व में ही सरकार को अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर साकार ने समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो 17 फरवरी से बिहार के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबन्दी की जाएगी।लेकिन सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है।मजबूरन नियोजित शिक्षकों ने भी सरकार का ईंट से ईंट बजा देने का ठान लिया है। हालांकि इस बीच सरकार ने अपना तुगलकी फरमान भी जारी कर दिया कि जो शिक्षक मैट्रिक की परीक्षा में व्यवधान डालेंगे उन्हें अर्ख़ास्त कर दिया जाएगा।लेकिन नियोजित शिक्षक इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।            Tipu Tarzan 

पुपरी - युवा अपने साथ साथ दुसरों की भी तकदीर बदल सकते हैं - रामेश्वर महतो

Image
पुपरी - जदयू ने आगामी विधानसभा की तैयारी पूरे ज़ोर शोर से शुरू कर दिया है।इसी क्रम में जदयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो के नेतृत्व में विधानसभा बूथ स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिवों की अहम बैठक परिहार प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरंगा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण तो मात्र एक बहाना था असल मक़सद था बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाना था।मौके पर मौजूद राज्य परिषद सदस्य लाल बाबू पासवान ने जहाँ एक ओर नीतीश कुमार के द्वारा दलित एवं महादलितों के लिये किये गए कल्याणकारी कामों की पूरी जानकारी बूथ स्तर के सचिवों और अध्यक्षों को दिया। वहीं जदयू महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल ने महिलाओं एवं छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी।अपने संबोधन ने जदयू विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि नीतीश बाबू ने नौजवानों को सरकारी नौकरी के साथ साथ अपना ब्यवसाय कर आत्म निर्भर होने के कई टिप्स भी दिए। श्री महतो ने युवाओं से कहा सरकार ने स्वरोजगार के लिये ...

पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति के सदस्य संजीत कुमार ने सपरिवार रक्तदान कर अनुठी मिशाल पेश किया

Image
संजीवनी श्री सेवा समिति के सदस्य संजीत कुमार ने अपने धर्मपत्नी छवि मित्तल एवं पुत्र अमन मित्तल व पुत्री प्रियंका मित्तल सहित एक ही परिवार के कुल चार सदस्यों ने एक साथ रक्तदान कर मिशाल पेश किया है छेत्र के लोगों के लिए । प्रियंका को पहली बार रक्तदान करने व आगामी चुनाव में प्रथम बार मतदान करने हेतु प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।संजीत कुमार को भी रक्तदान आंदोलन को निःस्वार्थ भाव से बढ़ावा देने के लिये प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। एक अन्य रक्तवीरांगना साक्षी शर्मा जो कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में प्रथम बार मतदान करेंगी उन्हें भी रक्तदान करने के पश्चात प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में 3 रक्तवीरांगनाओं समेत कुल 39 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।सभी को डोनर कार्ड,सम्मान पत्र,तिरंगा पट्टा,मेडल,टीशर्ट एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला ब्लड बैंक,सीतामढ़ी के ड़ॉ अरुण कुमार सिंह,एलटी मो तनवीर ज़की अंसारी एवं सुनील कुमार ने किया। बतातें चले कि संजीत मित्तल ने रक्तदान करने के पश्चात भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन ...

पुपरी - परिहार प्रखण्ड में NRC.और CAA. के विरोध में लगातार इजाफा होता दिख रहा है।

Image
पुपरी - परिहार प्रखण्ड में NRC.और CAA. के विरोध में लगातार इजाफा होता दिख रहा है। परिहार प्रखण्ड में सबसे पहले सिसवा के नेसार बाजार पर मो अशफ़ाक़ के नेतृत्व में 31 जनवरी से ही NRC, CAA के खिलाफ और शाहीनबाग दिल्ली के समर्थन में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं धरने पर बैठी हैं। उनके सपोर्ट में पुरुष भी भारी संख्या में धरने में शामिल होते दिख रहे हैं। कोंग्रेस परिहार प्रखण्ड अध्यक्ष एम आई आदिल के सहयोग से इस आंदोलन को काफी बल मिल रहा है। धरना स्थल पर मौजूद मो खलील,मो रकीबल,मो मशलेहुद्दीन, मास्टर मक़सूद,मास्टर आरिफ बताते हैं कि CAA और NRC एक ऐसा काला क़ानून है जो सिर्फ मुस्लिम ही नहीं दलित महादलित,एवं अति पिछड़ी जातियों के गरीब तबके के लोगों के लिये नुकसान दह है।वहीं धरने पर मौजूद नरगिश खातून एवं फरहत अशफ़ाक़ सहित अन्य महिलाओं ने पूरी मज़बूती से कह दिया कि मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जब तक इस काले क़ानून को जो कि संविधान विरोधी है वापिस नहीं लेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उन महिलाओं ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर अमित शाह जल्दी कोई पहल नहीं करता है तो अब हम तमाम औरतें भूक हड़ताल भी शुरू कर देंगे ।

पुपरी - नियोजित शिक्षकों ने आज 17 फरवरी से प्रखंड झेत्र के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दिया है।

Image
पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल शुरू। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नियोजित शिक्षकों ने आज 17 फरवरी से प्रखंड झेत्र के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दिया है।ज़िले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों ओर भाड़ी संख्या में शिक्षक समान काम समान वेतन सहित अपनी सभी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं। इस बीच शक्षकों ने जम कर नीतीश सरकार के विरुद्ध नारे भी । जिला सचिव कुमार प्रणय संजय प्रसाद आंजय प्रसाद चंदन कुमार सुनील राय राखी ठाकुर ब्रजेश आंनद नसीम अनामिका बच्ची देवी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे        Tipu Tarzan 

पुपरी - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
पुपरी -रक्तदाता_समूह_पुपरी_एवं_सीतामढ़ी के सभी रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं के जज़्बे को मेरा सलाम जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। शिविर में 03 रक्तवीरांगनाओं समेत कुल 39 रक्तदानियों ने रक्तदान_शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का आयोजन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया था। रक्तदान करने वालों में मो राशिद हुसैन,मो फ़ैज़ अहमद,श्री अरुण कुमार,श्री राकेश कुमार मिश्रा,श्री विजय कुमार साह,श्री शिव कुमार बागला,श्री आनंद मित्तल,श्री बादल कुमार,सुश्री साक्षी शर्मा,श्री बुद्धिनाथ पाठक,श्री अश्विनी कुमार,श्री सत्यम कुमार,श्री बालाजी आनंद,श्री अमित कुमार,श्री श्याम सुंदर राय,श्री अमरदीप कुमार,श्री अमरचन्द कुमार,मो इमरान वदूद "गुड्डू",श्री विनोद कुमार गुप्ता,श्री राज कुमार,श्री रामाधार चौधरी,श्री उमाशंकर सिंह,श्री संजीत कुमार,श्रीमती छवि मित्तल,श्री अमन मित्तल,सुश्री प्रियंका मित्तल,श्री संजय कुमार बुबना,श्री विजय कुमार अग्रवाल,श्री श्याम बिहारी केजरीवाल,श्री विकाश...

पुपरी -शिझिका की गोली मार कर हत्या

Image
पुपरी - रिगा थाना क्षेत्र के पोखड़ भिड़ा गाँव निवासी शिक्षिका पल्लवी कुमारी की हत्या बाइक सवार अपराधियों ने कर दी। प्राप्त सूचना के मुताबिक पल्लवी अपनी स्कूटी से शिवहरज़िला अंतर्गत बेलाही दुल्लह मिड्ल स्कूल जा रही थी इसी क्रम में देवकुली मोहारी बाँध के नज़दीक बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी। अपराधियों ने सामने से दो गोली मारी।इलाज के लिये ले जाए जाने के क्रम में रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।सूचना मिलते ही दुल्लह मिड्ल स्कूल के शिक्षक घटना स्थल पहुंच गए।पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दी है।तहक़ीक़ात जारी है।

डी पी एस पुपरी स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Image
पुपरी - अनुमण्डल मुख्यालय स्थित डी पी एस पुपरी स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्क्रम का उद्घाटन ए एस डी ओ अरुण पांडेय, स्कूल के सी एम डी आर एच उजाला,प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास झा,अशरफ अली, डॉ कलीम अख्तर ,अमजद अली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बेटी बचाव ,बेटी पढ़ाओ पर आधारित प्रस्तुति की सराहना मुख्य अतिथि ए एस डी ओ अरुण पांडेय ने खूब प्रशंसा किया। किसी भी स्कूल में सबसे उत्सुकता से मनाया जाने वाला कार्यक्रम उसका वार्षिक दिन है। इस कार्यक्रम के लिए बच्चे व शिक्षक बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं। क्योंकि चारों ओर उत्साह और तमाम गतिविधियाँ दिखाई देती हैं।  स्कूल के सभी टीचर्स और विद्यार्थी जोश से वार्षिक दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहते हैं। हर जगह मस्ती और मनोरंजन का वातावरण देखने को मिलता है। हर बार के वार्षिक दिवस की कोई न कोई थीम भी रखी जाती है। यही एक ऐसा कार्यक्रम होता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। पूरे वर्ष पढाई होने के ...

पुपरी - डी पी एस पुपरी का स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

पुपरी - अनुमण्डल मुख्यालय स्थित डी पी एस पुपरी स्कूल में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्क्रम का उद्घाटन ए एस डी ओ अरुण पांडेय, स्कूल के सी एम डी आर एच उजाला,प्राइवेट स्कूल असोसिएशन के जिलाध्यक्ष बिट्टू विश्वास झा,अशरफ अली, डॉ कलीम अख्तर ,अमजद अली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बेटी बचाव ,बेटी पढ़ाओ पर आधारित प्रस्तुति की सराहना मुख्य अतिथि ए एस डी ओ अरुण पांडेय ने खूब किया। किसी भी स्कूल में सबसे उत्सुकता से मनाया जाने वाला कार्यक्रम उसका वार्षिक दिन है। इस कार्यक्रम के लिए बच्चे व शिक्षक बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार करते हैं। क्योंकि चारों ओर उत्साह और तमाम गतिविधियाँ दिखाई देती हैं।  स्कूल के सभी टीचर्स और विद्यार्थी जोश से वार्षिक दिवस के कार्यक्रम की तैयारी में लगे रहते हैं। हर जगह मस्ती और मनोरंजन का वातावरण देखने को मिलता है। हर बार के वार्षिक दिवस की कोई न कोई थीम भी रखी जाती है। यही एक ऐसा कार्यक्रम होता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। पूरे वर्ष पढाई होने के साथ – स...

पुपरी - -दबंग दादी ने अमित शाह और मोदी को चेताया।

Image
पुपरी - -दबंग दादी ने अमित शाह और मोदी को चेताया। सीतामढ़ी के दौड़े पर आई दबंग दादी ने  CAA और NRC के मुद्दे पर मोदी और अमित शाह को खरी खोटी सुनाते हुए चेताया।उन्हों ने बाजपट्टी के बरहड़वा में दिल्ली की शाहीन बाग में जाड़े की ठण्ड में बिताए अपने पलों को याद करते हुए बाजपट्टी के लोगों का हौसला बढ़ाया। हालांकि उस दरम्यान उनकी आंखें भी छलक गईं।उन्हों ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम ने कहा था कि evm का बटन ऐसे  दबाना कि करेंट शाहीनबाग में लगे तो दिल्ली की जनता ने तुझे सबक सिखला दिया।उन्हों ने औरतों की खूब हिम्मत अफ़ज़ाई की। मौके पर मो मुमताज़,नदीम,शेरे अली मो. असफाक उर्फ चांद बाबू. मो. मशकूर रजा़, मो. मोजाहिद, इर्शाद आलम, मो. वसीम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।दबंग दादी को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।