पुपरी - परिहार प्रखण्ड में NRC.और CAA. के विरोध में लगातार इजाफा होता दिख रहा है।
परिहार प्रखण्ड में सबसे पहले सिसवा के नेसार बाजार पर मो अशफ़ाक़ के नेतृत्व में 31 जनवरी से ही NRC, CAA के खिलाफ और शाहीनबाग दिल्ली के समर्थन में सैकड़ों की तादाद में महिलाएं धरने पर बैठी हैं।
उनके सपोर्ट में पुरुष भी भारी संख्या में धरने में शामिल होते दिख रहे हैं।
उनके सपोर्ट में पुरुष भी भारी संख्या में धरने में शामिल होते दिख रहे हैं।
धरना स्थल पर मौजूद मो खलील,मो रकीबल,मो मशलेहुद्दीन, मास्टर मक़सूद,मास्टर आरिफ बताते हैं कि CAA और NRC एक ऐसा काला क़ानून है जो सिर्फ मुस्लिम ही नहीं दलित महादलित,एवं अति पिछड़ी जातियों के गरीब तबके के लोगों के लिये नुकसान दह है।वहीं धरने पर मौजूद नरगिश खातून एवं फरहत अशफ़ाक़ सहित अन्य महिलाओं ने पूरी मज़बूती से कह दिया कि मोदी सरकार और गृह मंत्री अमित शाह जब तक इस काले क़ानून को जो कि संविधान विरोधी है वापिस नहीं लेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा।
उन महिलाओं ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर अमित शाह जल्दी कोई पहल नहीं करता है तो अब हम तमाम औरतें भूक हड़ताल भी शुरू कर देंगे ।
उन महिलाओं ने साफ तौर पर कह दिया कि अगर अमित शाह जल्दी कोई पहल नहीं करता है तो अब हम तमाम औरतें भूक हड़ताल भी शुरू कर देंगे ।




Comments
Post a Comment