पुपरी - नियोजित शिक्षकों ने आज 17 फरवरी से प्रखंड झेत्र के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दिया है।
पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल शुरू।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत नियोजित शिक्षकों ने आज 17 फरवरी से प्रखंड झेत्र के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दिया है।ज़िले के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों ओर भाड़ी संख्या में शिक्षक समान काम समान वेतन सहित अपनी सभी मांगों के समर्थन में अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं।
इस बीच शक्षकों ने जम कर नीतीश सरकार के विरुद्ध नारे भी ।जिला सचिव कुमार प्रणय संजय प्रसाद आंजय प्रसाद चंदन कुमार सुनील राय राखी ठाकुर ब्रजेश आंनद नसीम अनामिका बच्ची देवी सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे
Tipu Tarzan


Comments
Post a Comment