पुपरी -सीतामढ़ी जिले के परिहार लहौरिया में शाहीन बाग की तर्ज पर CAA और NRC के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पप्पू यादव ने संबोधित किया।-
विगत 3 फरवरी से परिहार थाना क्षेत्र के लहौरिया पंचायत में शाहीन बाग के जैसे महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा लगातार धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस मे शिरकत करने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए और जन सभा को सम्बोधित किया।
यह दीजिएगा जवाब'
'आप लोगों से जब कागज मांगा जाए तो कह दीजिएगा कि बह गया क्योंकि हम लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं। अधिकारी कहेंगे कि कागज पर जानकारी भर दो तो कह दीजिएगा का रतौंधी आ गई। कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि गूंगे हो गए। फिर कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि बहरे हो गए। किसी भी चीज पर दस्तखत मत कीजिएगा।'
'आप लोगों से जब कागज मांगा जाए तो कह दीजिएगा कि बह गया क्योंकि हम लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं। अधिकारी कहेंगे कि कागज पर जानकारी भर दो तो कह दीजिएगा का रतौंधी आ गई। कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि गूंगे हो गए। फिर कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि बहरे हो गए। किसी भी चीज पर दस्तखत मत कीजिएगा।'





Comments
Post a Comment