पुपरी - संजीवनी श्री सेवा समिति के सदस्य संजीत कुमार ने सपरिवार रक्तदान कर अनुठी मिशाल पेश किया




संजीवनी श्री सेवा समिति के सदस्य संजीत कुमार ने अपने धर्मपत्नी छवि मित्तल एवं पुत्र अमन मित्तल व पुत्री प्रियंका मित्तल सहित एक ही परिवार के कुल चार सदस्यों ने एक साथ रक्तदान कर मिशाल पेश किया है छेत्र के लोगों के लिए ।
प्रियंका को पहली बार रक्तदान करने व आगामी चुनाव में प्रथम बार मतदान करने हेतु प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।संजीत कुमार को भी रक्तदान आंदोलन को निःस्वार्थ भाव से बढ़ावा देने के लिये प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।


एक अन्य रक्तवीरांगना साक्षी शर्मा जो कि आगामी नगर पंचायत चुनाव में प्रथम बार मतदान करेंगी उन्हें भी रक्तदान करने के पश्चात प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिविर में 3 रक्तवीरांगनाओं समेत कुल 39 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।सभी को डोनर कार्ड,सम्मान पत्र,तिरंगा पट्टा,मेडल,टीशर्ट एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला ब्लड बैंक,सीतामढ़ी के ड़ॉ अरुण कुमार सिंह,एलटी मो तनवीर ज़की अंसारी एवं सुनील कुमार ने किया।
बतातें चले कि संजीत मित्तल ने रक्तदान करने के पश्चात भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य भी बन गये
Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।