पुपरी -सीतामढ़ी के कर्पूरी छात्रावास में अतिपिछड़ा समाज का सम्मेलन आयोजित
पुपरी -अपने हक़ व हक़ूक़ की लड़ाई को मजबूत करने के लिये अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोग अब गोलबंद होने लगे है।इसी कड़ी में सीतामढ़ी के कर्पूरी छात्रावास में अतिपिछड़ा समाज का सम्मेलन आयोजित किया।सम्मेलन का मुख्य विषय समाज के उत्थथा में अत्यंतपिछड़ा वर्ग के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं बुद्धिजीवियों की नैतिक जिम्मेदारी है रहा
सम्मेलन में बिहार एवं बिहार के अन्य राज्यों से आए बुद्धि जीवियों ने बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के आरक्षण के गलत नीतियों की जम कर शिकायत किया।साथ ही वक्ताओं ने अपनी जायज़ मांगों को सरकार से मंगवाने के लिये अतिपिछड़ा समाज को मजबूती के साथ गोलबंद होने की सलाह दिया।
मुख्य वक्ताओं में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील बसन्त चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र डॉ वीरेंद्र ठाकुर,पूर्व d i g अजीत कुमार राय, बामसेफ के प्रदेश अध्यक्ष लाल देव पंडित,कर्मचारी चयन आयोग के अब्दुल वहाब अंसारी सहित अन्य ने साफ तौर पर कहा कि अभी आंदोलन का बिल्कुल मुनासिब वक्त है प्रोफेसर किशोरी दास प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछड़ा समाज प्रोफेसर डाक्टर अयूब राइन दरभंगा ।वर्तमान सरकार अतिपिछड़ों को कमज़ोर करने के लिये कई तरह के हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है।
कार्यक्रम में शामिल होने आए मेहमानों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ संजय कुमार ने किया जबकि मंच का संचालन बिनोद बिहारी मंडल ने किया।





Comments
Post a Comment