पुपरी - -दबंग दादी ने अमित शाह और मोदी को चेताया।
सीतामढ़ी के दौड़े पर आई दबंग दादी ने CAA और NRC के मुद्दे पर मोदी और अमित शाह को खरी खोटी सुनाते हुए चेताया।उन्हों ने बाजपट्टी के बरहड़वा में दिल्ली की शाहीन बाग में जाड़े की ठण्ड में बिताए अपने पलों को याद करते हुए बाजपट्टी के लोगों का हौसला बढ़ाया।
हालांकि उस दरम्यान उनकी आंखें भी छलक गईं।उन्हों ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम ने कहा था कि evm का बटन ऐसे दबाना कि करेंट शाहीनबाग में लगे तो दिल्ली की जनता ने तुझे सबक सिखला दिया।उन्हों ने औरतों की खूब हिम्मत अफ़ज़ाई की।





Comments
Post a Comment