पुपरी - -दबंग दादी ने अमित शाह और मोदी को चेताया।


पुपरी - -दबंग दादी ने अमित शाह और मोदी को चेताया।
सीतामढ़ी के दौड़े पर आई दबंग दादी ने  CAA और NRC के मुद्दे पर मोदी और अमित शाह को खरी खोटी सुनाते हुए चेताया।उन्हों ने बाजपट्टी के बरहड़वा में दिल्ली की शाहीन बाग में जाड़े की ठण्ड में बिताए अपने पलों को याद करते हुए बाजपट्टी के लोगों का हौसला बढ़ाया।

हालांकि उस दरम्यान उनकी आंखें भी छलक गईं।उन्हों ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम ने कहा था कि evm का बटन ऐसे  दबाना कि करेंट शाहीनबाग में लगे तो दिल्ली की जनता ने तुझे सबक सिखला दिया।उन्हों ने औरतों की खूब हिम्मत अफ़ज़ाई की।

मौके पर मो मुमताज़,नदीम,शेरे अली मो. असफाक उर्फ चांद बाबू. मो. मशकूर रजा़, मो. मोजाहिद, इर्शाद आलम, मो. वसीम, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।दबंग दादी को देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।