पुपरी - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के सम्मान में कलवार युवा मंच पुपरी एवं समस्त कलवार समाज पुपरी अनुमंडल के द्वारा कर्पूरी चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का



पुपरी - शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले के प्रथम बरसी पर वीरगति को प्राप्त शहीद सैनिकों के सम्मान में कलवार युवा मंच पुपरी एवं समस्त कलवार समाज पुपरी अनुमंडल के द्वारा कर्पूरी चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। साथ ही 2 मिनट का मौन धारण किया गया।



इस अवसर पर श्री राम लखन चौधरी जी को शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए कलवार कुलभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। 

मौके पर अध्यक्ष सचिन गौरव, जानकी प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, संत जेवियर्स के डायरेक्टर पंकज जायसवाल, दिलीप चौधरी, सीताकांत प्रसाद, देवनाथ प्रसाद, रवि जायसवाल, परमानंद चौधरी, रणधीर चौधरी ,रंजीत भगत, सुधाकर प्रसाद,सोनू ,निशांत ,विवेक, शिवम् ,रवि, मनीष, दिनेश, दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।