पुपरी -बेलसण्ड के बीआरसी भटौलीया में निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया।
पुपरी -बेलसण्ड के बीआरसी भटौलीया में निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बी आर पी अतहर आलम ने कार्यक्रम में मौजूद प्रशिक्षक विनोद प्रसाद, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, अभय कुमार एवं ममता कुमारी को पुष्पमाला व कलम भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच का संचालन कर रहे शिझक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने प्रशिक्षण में आये सभी शिझकों को निष्ठापूर्वक प्रशिक्षण लेने एवं अपने जीवन में उतारने की बात कही।
बीडीओ कुणाल कुमार ने शिझकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के उन्नयन का यह कार्यक्रम वाकई उत्कृष्ट है इस प्रशिक्षण को आप सभी पुरी जिम्मेदारी के साथ ग्रहण कर विधालय के छात्रों के बीच अच्छी तरह से प्रस्तुत करेंगे।प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा सभी सहयोगियों का परिचय कराते हुए।
बीडीओ कुणाल कुमार ने शिझकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के उन्नयन का यह कार्यक्रम वाकई उत्कृष्ट है इस प्रशिक्षण को आप सभी पुरी जिम्मेदारी के साथ ग्रहण कर विधालय के छात्रों के बीच अच्छी तरह से प्रस्तुत करेंगे।प्रशिक्षक मुकेश कुमार के द्वारा सभी सहयोगियों का परिचय कराते हुए।
निष्ठा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इसी क्रम में ममता कुमारी द्वारा मंत्रोच्चारण कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मंत्रोच्चार से उत्साहित हो कर चंदा कुमारी ने ममता कुमारी को फूल माला दे कर हौसला अफजाई किया प्रशिक्षण चर्चा में हेमंत कुमार, रिना कुमारी, उमेश झा, तलत यास्मीन, अभय कुमार बब्लू, लाल बाबू दास, रजनी कुमारी, दिनेश कुमार, उमा शंकर मिश्र, मो. जहांगीर, अभय कुमार, ब्रजेश कुमार, सहित लग भग डेढ़ सौ शिझक मौजूद थे।





Comments
Post a Comment