पुपरी -मौलानगर में कन्हैया कुमार की दहाड़ आज देश के हर कोने में शाहीन बाग दिखाई दे रहा है
पुपरी - जागो-जगाओ, देश बचाओ यात्रा के तहत प्रखंड झेत्र के मौलानगर में जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि संविधान व तिरंगा बचाना हमारी चुनौती है।उत्क्रमित मध्य विद्यालय उर्दू मौलानगर के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी देश में सरकार नहीं तानाशाही चल रही है।
एनआरसी, एनपीआर कला कानून है इसके खिलाफ हम तमाम लोगों को लम्बी लड़ाई लड़नी है, ईमानदारी से लड़ाई लड़ने वाले की हमेशा जीत होती है,आज देश के लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है केंद्र सरकार अंग्रेज की नीति पर काम कर रही है" ये बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुपरी के मौलानगर में आयोजित हजागो जगाओ देश बचाओ यात्रा के तहत विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। कहा कि केंद्र सरकार को इस मुद्दे घुटना पर लाना है। यह सरकार बटवारे की राजनीति कर रही है जिसे हम कभी बर्दाश्त नही करेंगे
किसी इंसान पर अत्याचार हो रहा तो उसको बचाने के लिए सबको आगे आना होगा। लेकिन इंसानियत को बचाने की लड़ाई को मोदी सरकार कमजोर करने के लिए हिंदू व मुस्लिम को बांटने का काम कर रही है। सीएए, एनआरसी व एनपीए का विरोध जारी रहेगा। गांधी के बताए गए रास्ते यानी सत्याग्रह आंदोलन से ही अपना विरोध करना है। जब तक सरकार अपने फैसला से पीछे नहीं हटती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। मोदी सरकार झूठे वादों वाली सरकार है
पीएम मोदी व उनकी सरकार झूठे वादों वाली सरकार है। पीएम मोदी जो भी बोलते हैं उसपर अमल नहीं हो रहा है। चुनाव के समय वादा किया था कि खाते में 15 हजार देंगे। लेकिन खाता में आया ही नहीं। वह जो भी बोलते हैं वह केवल बोलने के लिए होता है। सरकार की वादाखिलाफी को लेकर यह लड़ाई पूरे देश में चल रही है। आम लोगों से अपील की कि 29 फरवरी को गांधी मैदान में जुटकर अपनी शक्ति का एहसास करना है।
कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा कि मोटा भाई कहते है कि सीएए किसी के नागरिकता को छीनने के लिए नहीं है। लेकर अगर नागरिकता छीनने के लिए नहीं तो फिर इस कानून की जरूरत क्यों। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। आज देश के हर कोने में शाहीन बाग दिखाई दे रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन नवल किशोर राउत ने किया ।जनसभा को विधायक शकील अहमद पूर्व जिला पार्षद मो. अमजद अली इसरारूल ह़क पप्पू. मो मोतिउर रहमान आलमगीर, अशरफ मौलानगरी, मो जफरुल्लाह, जमील अख्तर शफीक, असगर हुसैन, शफीक अख्तर आदि ने संबोधित
Tipu Tarzan




Comments
Post a Comment