पुपरी -सीतामढ़ी जिले के परिहार लहौरिया में शाहीन बाग की तर्ज पर CAA और NRC के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पप्पू यादव ने संबोधित किया।-


पुपरी -सीतामढ़ी जिले के परिहार लहौरिया में शाहीन बाग की तर्ज पर CAA और NRC के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पप्पू यादव ने संबोधित किया।-
विगत 3 फरवरी से परिहार थाना क्षेत्र के लहौरिया पंचायत में शाहीन बाग के जैसे महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा लगातार धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस मे शिरकत करने जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए और जन सभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि जब आप से कोई पुछे तो 
यह दीजिएगा जवाब'
'आप लोगों से जब कागज मांगा जाए तो कह दीजिएगा कि बह गया क्योंकि हम लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रहते हैं। अधिकारी कहेंगे कि कागज पर जानकारी भर दो तो कह दीजिएगा का रतौंधी आ गई। कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि गूंगे हो गए। फिर कहेंगे कि सुन लीजिए तो बोलिएगा कि बहरे हो गए। किसी भी चीज पर दस्तखत मत कीजिएगा।'

मंच का संचालन परिहार प्रखण्ड कोंग्रेस अध्यक्ष एम आई आदिल ने किया।अध्यक्षता मुखिया पति इफ्तेखार हसन उर्फ अम्बर ने किया

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।