पुपरी - जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को कामरेड नवल किशोर राउत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक।


पुपरी - सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी के विरोध में लोगो को संबोधन के लिए 2 फरवरी को प्रखण्ड के मौलानगर उर्दू विद्यालय के प्रांगण में जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के आगमन की तैयारी को लेकर शनिवार को कामरेड नवल किशोर राउत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई.।

बैठक में कन्हैया कुमार के सभा में अधिक से अधिक लोग जुटे इसके लिए वृहद प्रचार प्रसार करने तथा सभा स्थल पर अधिक भीड़ के अनुमान को लेकर 51 सदस्यीय सुरक्षा समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में बताया गया कि सभा के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री राउत ने कहा कि केन्द्र सरकार सरकारी सम्पति को निजी हाथों में सौपने के लिए तथा आमलोगों को उलझाने एवं परेशान करने के लिए देश में सीएए, एनपीआर एवं एनआरसी लाया है. उन्होंने कहा कि ये सरकार देश में साम्प्रदायिकता के रास्ते मनुवाद लाना चाहती है. जिसमे गरीबो, अल्पसंख्यकों, अतिपिछारो को हक से बंचित करने की साजिस है.
मौके पर इसरारुल हक पप्पू, अमजद अली, मोतिउर रहमान आलमगीर, सोनेलाल पासवान, अब्दुल शकूर, शफिर अख्तर निराले, इन्तजार आलम, सादाब, अहमद,मो.शौकत, अब्दुल खालिक, शब्बीर अहमद, बकार नूरी, मेहदी इमाम, शाहिद, मो. अली, तमन्ने, शाकिर हुसैन, रामेश्वर पूर्वे, जमसैद, इरसाद, आजिम, कमरे आलम समेत अन्य मौजूद थे.
            Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।