पुपरी - अनुमंडल छेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को अब मिलेगी भरपूर बिजली।L&T कम्पनी द्वारा 45 दिन में 31 किलोमिटर में पोल तार बदल ने का काम पूरा कर लिया


पुपरी (सीतामढ़ी) पुपरी व डुमरा ग्रिड के बीच 33 केवीए लाइन का निर्माण कार्य शुक्रबार को पूरा हो गया।

करीब 45 दिनों तक चले इस कार्य के अंतिम दिन विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट प्रशांत कुमार, कार्यपालक अभियंता दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सहायक अभियंता शशि भूषण, बिबेक कुमार, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, कार्य एजेंसी एल एण्ड टी के ए सी एम राम अबतार त्यागी, एस एस ई धीरज कुमार सिंह, एफ एल एस सुधीर सिंह, लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कुमार की टीम मौजूद थे।
अधिकारियो ने बताया कि 31 किमी लंबा 33 हजार बोल्ट लाइन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। अब पुपरी पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं को आपूर्ति का समुचित लाभ मिलेगा। मालूम हो कि 25 बर्षो से जर्जर लाइन का कार्य बीते महीनों 3 दिसम्बर को शुरू हुआ।

इस अबधि में 301 पोल, तार व अन्य सामान बदले गये। इसके साथ ही डेढ़ महीनों से काम पूरा होने का इंतजार कर रहे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है।

सीतामढ़ी से पुपरी 31 किलोमीटर लम्बी लाइन33 हजार वोल्ट लाइन से मिलेगी अब उपभुक्तताओ को भरपूर बिजली L&T कम्पनी द्वारा 45 दिन में पोल तार बदल ने का काम  पूरा किया गया दिनांक 03/12 2019 से दिनांक 07 /2/2020 तक 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।