पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ग्यारहवें दिन भी जारी


सीतामढ़ी।ज़िले में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल ग्यारहवें दिन भी जारी।जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है शिक्षक संघ मज़बूत होता जा रहा है।बीते दिनों परिहार प्रखण्ड में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शक्षकों को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा था कि हम नियोजित शिक्षकों के लिए पहले भी जेल जा चुके हैं और फिर आज भी हम आप के साथ है।
वहीं गुरुवार को नानपुर प्रखण्ड प्रमुख सह ज़िला प्रमुख संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल नानपुर प्रखण्ड के बी आर सी रायपुर जाकर शक्षकों से धरना स्थल पर मिले ।श्री मुकेश कुमार ने बताया कि अभी हाल में मैं अपने राजद के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव से पटना में मिल कर शिक्षकों की माँग को रखे थे।
हम ने उनसे अनुरोध किया था कि अपने चुनावी एजेंडे में भी नियोजित शिक्षकों को नियमित करने की बात रखने की कृपा करें साथ ही विधानसभा में भी आवाज बुलंद किया जाए।
श्री मुकेश कुमार ने कहा कि हमारे नेता लगातार विधानसभा में आवाज उठा रहे है।और अंतिम समय तक आप के साथ रहेंगे।
             Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।