पुपरी - युवा अपने साथ साथ दुसरों की भी तकदीर बदल सकते हैं - रामेश्वर महतो
पुपरी - जदयू ने आगामी विधानसभा की तैयारी पूरे ज़ोर शोर से शुरू कर दिया है।इसी क्रम में जदयू विधान पार्षद रामेश्वर महतो के नेतृत्व में विधानसभा बूथ स्तरीय अध्यक्ष एवं सचिवों की अहम बैठक परिहार प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मरंगा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण तो मात्र एक बहाना था असल मक़सद था बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार के द्वारा किये गए विभिन्न कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाना था।मौके पर मौजूद राज्य परिषद सदस्य लाल बाबू पासवान ने जहाँ एक ओर नीतीश कुमार के द्वारा दलित एवं महादलितों के लिये किये गए कल्याणकारी कामों की पूरी जानकारी बूथ स्तर के सचिवों और अध्यक्षों को दिया।
वहीं जदयू महिला अध्यक्ष रितु जायसवाल ने महिलाओं एवं छात्राओं के लिये मुख्यमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्यों की जानकारी दी।अपने संबोधन ने जदयू विधान परिषद सदस्य रामेश्वर महतो ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि नीतीश बाबू ने नौजवानों को सरकारी नौकरी के साथ साथ अपना ब्यवसाय कर आत्म निर्भर होने के कई टिप्स भी दिए।
श्री महतो ने युवाओं से कहा सरकार ने स्वरोजगार के लिये कई प्रकार की ऋण योजनाएं भी दी हैं।जिस ऋण को लेकर युवा अपना रोजगार खड़ा कर सकते हैं और अपने साथ साथ कई लोगों को भी रोज़गार दे सकते हैं और युवा आत्म निर्भर बन सकते हैं।
उन्हों ने कई ऐसे उद्द्यमियों का उदाहरण देकर भी बताया कि किस प्रकार उन्हों ने सरकार से ऋण लेकर अपना रोज़गार शुरू किये और आज पूरी तरह से आत्म निर्भर बन चुके हैं।उन्हों ने साफ तौर पर कहा कि जो युवा किसी भी प्रकार का रोज़गार करना चाहते हैं तो वे उन्हें ऋण लेने से लेकर अपना रोज़गार स्थापित करने एवं उसके लिए बाज़ार मुहैया कराने तक में उनका सहयोग करेंगे।
मौके पर पूर्व सांसद नवल किशोर रॉय,पूर्व विधायक राम जीवन प्रसाद,संगठन प्रभारी संजय मालाकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Tipu Tarzan





Comments
Post a Comment