पुपरी - पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन
के सभी रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं के जज़्बे को मेरा सलाम जिन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया।
शिविर में 03 रक्तवीरांगनाओं समेत कुल 39 रक्तदानियों ने रक्तदान_शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर का आयोजन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुये जवानों की याद में श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया था।
रक्तदान करने वालों में मो राशिद हुसैन,मो फ़ैज़ अहमद,श्री अरुण कुमार,श्री राकेश कुमार मिश्रा,श्री विजय कुमार साह,श्री शिव कुमार बागला,श्री आनंद मित्तल,श्री बादल कुमार,सुश्री साक्षी शर्मा,श्री बुद्धिनाथ पाठक,श्री अश्विनी कुमार,श्री सत्यम कुमार,श्री बालाजी आनंद,श्री अमित कुमार,श्री श्याम सुंदर राय,श्री अमरदीप कुमार,श्री अमरचन्द कुमार,मो इमरान वदूद "गुड्डू",श्री विनोद कुमार गुप्ता,श्री राज कुमार,श्री रामाधार चौधरी,श्री उमाशंकर सिंह,श्री संजीत कुमार,श्रीमती छवि मित्तल,श्री अमन मित्तल,सुश्री प्रियंका मित्तल,श्री संजय कुमार बुबना,श्री विजय कुमार अग्रवाल,श्री श्याम बिहारी केजरीवाल,श्री विकाश कुमार,श्री धीरज कुमार,श्री शीतल कुमार,श्री दिनेश कुमार गुप्ता,श्री रौशन कुमार "भवानी",श्री संजय कुमार शर्मा,श्री जीवन जी,श्री नवीन कुमार भारती,श्री प्रिंस कुमार एवं श्री मुकेश कुमार शामिल हैं।
शिविर की सफलता में बिहार_प्रादेशिक_मारवाड़ी_सम्मेलन_शाखा_पुपरी एवं संजीवनी_श्री_सेवा_समिति_पुपरी की उल्लेखनीय भूमिका रही जिनकी प्रेरणा से एक दर्जन से ऊपर रक्तदानियों ने स्वेच्छा से शिविर में रक्तदान किया।
शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाओं को पुष्पगुच्छ,तिरंगा पट्टा,मेडल,डोनर कार्ड,सम्मान पत्र एवं टीशर्ट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
शिविर की सबसे खास बात यह रही कि रक्तवीर श्री संजीत कुमार ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती छवि मित्तल,पुत्र श्री अमन मित्तल एवं पुत्री सुश्री प्रियंका मित्तल के साथ सँयुक्त रूप से रक्तदान किया।
सुश्री प्रियंका मित्तल ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया साथ ही वे आगामी 23 फरवरी को नगर पंचायत के चुनाव में प्रथम बार मतदान भी करेंगी अतएव उन्हें विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर रक्तदाता मतदाता सम्मान से सम्मानित भी किया गया। श्री संजीत कुमार को भी रक्तदान_आंदोलन को निःस्वार्थ भाव से बढ़ावा देने के लिये प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाली एक अन्य रक्तवीरांगना सुश्री साक्षी शर्मा को भी "रक्तदाता-मतदाता सम्मान" से सम्मानित किया गया। वे भी प्रथम बार नगर पंचायत के चुनाव में मतदान करेंगी। उनका यह दूसरा रक्तदान था।
शिविर में रक्त संग्रह का कार्य जिला ब्लड बैंक,सदर अस्पताल,सीतामढ़ी के डॉ अरुण कुमार सिंह एवं एलटी मो तनवीर ज़की अंसारी,श्री सुनील कुमार व श्री रोहन कुमार झा ने किया।
शिविर में रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने अनुमंडल पदाधिकारी,पुपरी श्री धनंजय कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी श्री अरुण कुमार,रक्तदाता समूह,सीतामढ़ी के टीम लीडर श्री नीरज कुमार गोयनका,मार्गदर्शक श्री वाल्मीकि कुमार,रेडक्रॉस सीतामढ़ी जिला शाखा के उपसभापति श्री अभय प्रसाद,सचिव श्री संजीव कुमार आदि भी पहुँचे।
शिविर की सफलता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पुपरी परिवार,सभी रक्तदानी व रक्तयोद्धा,मीडिया के साथीगण एवं स्वयंसेवकगण की भी अहम भूमिका रही जिनके सहयोग के बिना इस कार्यक्रम को पूर्ण नही किया जा सकता था। आप सबों को दिल से धन्यवाद एवं आभार।
शिविर की सफलता में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,पुपरी परिवार,सभी रक्तदानी व रक्तयोद्धा,मीडिया के साथीगण एवं स्वयंसेवकगण की भी अहम भूमिका रही जिनके सहयोग के बिना इस कार्यक्रम को पूर्ण नही किया जा सकता था। आप सबों को दिल से धन्यवाद एवं आभार।
रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान
एक_बार रक्तदान_कर के तो देखिये अच्छा लगता है
Tipu Tarzan









Comments
Post a Comment