पुपरी - आज दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा।


पुपरी - आज दूसरे दिन भी नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी रहा।स्कूलों में जहाँ एक ओर ताले लटके रहे वहीं दूसरी ओर प्रखंडों के शिक्षक धरना देते नज़र आए।
बताते चलें कि नियोजित शिक्षकों ने पूर्व में ही सरकार को अल्टीमेटम दे दिया था कि अगर साकार ने समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को पूरा नहीं किया तो 17 फरवरी से बिहार के सभी प्राइमरी एवं मिड्ल स्कूलों में तालाबन्दी की जाएगी।लेकिन सरकार अपनी ज़िद पर अड़ी हुई है।मजबूरन नियोजित शिक्षकों ने भी सरकार का ईंट से ईंट बजा देने का ठान लिया है।
हालांकि इस बीच सरकार ने अपना तुगलकी फरमान भी जारी कर दिया कि जो शिक्षक मैट्रिक की परीक्षा में व्यवधान डालेंगे उन्हें अर्ख़ास्त कर दिया जाएगा।लेकिन नियोजित शिक्षक इस बार आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे हैं।
           Tipu Tarzan 

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।