पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल बदशतुर जारी। स्कूलों में तालाबंदी




पुपरी - नियोजित शिक्षकों का हड़ताल बदशतुर जारी रहा। स्कूलों में तालाबंदी कर सभी प्रखंडों के शिझक धरना देते देखे गये। सरकार के कड़े रूख के बावजूद शिझक अपने समान काम के बदले समान वेतन एवं सेवा शर्त लागू कराने पर अरे हुए हैं।
भले ही सरकार ने पटना में दो शिझकों को बर्खास्त कर अपने दमनकारी निति का परिचय दिया है। लेकिन नियोजित शिझक इससे डरने वाले नहीं हैं। पुपरी प्रखण्ड के धरना स्थल पर मौजूद शिझकों ने छात्र छात्राओं के अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि उनके बच्चों की पढ़ाई जो बाधित हो रही है।
उससे हम सभी मर्माहत है। परंतु हमारी भी मजबूरियां है। शिझकों ने कहा कि महिने दो महीने के लिए भी कोई नेता लोकसभा या विधानसभा चुन कर चले जाते हैं तो उन्हें राजसी ठाठ बाठ के साथ साथ पेंशन भी मिलता है।
वहीं हम शिझक बीस पच्चीस साल सेवा के बाद भी पेंशन से महरूम रहे। यह कहां का इन्साफ है। शिझकों ने साफ तौर पर कहा कि जब तक सरकार हमारी सारी मॉगे नहीं मान लेती तब तक तालाबंदी चलता रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।