Posts

Showing posts from January, 2018

सीतामढ़ी लायंस की टीम ने पुपरी की टीम को छह विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया।

Image
पुपरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजबाग खेल मैदान मे विगत 14 जनवरी से प्रारंभ राजबाग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन कल देर संध्या हो गया।मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच मे सीतामढ़...

खेलो और पढ़ो अभियान के तहत भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उप जिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान में जूनियर व सब जूनियर बच्चों के बीच टरैकशूट का वितरण

Image
पुपरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान,पुपरी के सँयुक्त तत्वावधान मे संचालित अभियान खेलो और पढ़ो मे नामांकित एक सौ जूनियर एवं सबजूनियर बच्चों के बीच मे स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एक समारोह आयोजित कर ट्रैकशूट का वितरण किया गया।वितरण समारोह की शुरुआत रेडक्रॉस के वरीय सदस्य मो. शाकीर हुसैन के स्वागत भाषण से हुआ।तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि रेडक्रॉस उपजिला शाखा के उपाध्यक्ष सह जिला कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष कुमार एवं अन्य अतिथियों का बच्चों ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।अपने संबोधन मे आशुतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल का भी जीवन मे अहम महत्व है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी खेलकूद अब अपरिहार्य हो गया है।आधुनिकतावाद की होड़ मे बच्चे खेल मैदान से विमुख होते जा रहे हैं तथा उनमें कंप्यूटर,मोबाईल,इंटरनेट आदि की बुरी लत लगती जा रही है जिस कारण बच्चों मे मानसिक अवसाद के मामले ज्यादा निकल रहे हैं।यह बच्चों के प्रतिभा के विकास के मार्ग का सबसे बड़ा अवरोधक है।उन्होंने बच्चों को नसीहत दी कि वे नियमित रूप से सुबह-शाम खेल मैदान म...

प्रदर्शनी फुटबॉल मैच मे पुपरी ने डुमरा की टीम को 2-1 से पराजित किया।

Image
पुपरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन...

पुपरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुपरी के एसडीओ और डीएसपी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश किया।

Image
पुपरी- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुपरी के एसडीओ और डीएसपी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को कंबल प्रदान कर मानवता की अनूठी मिसाल पेश किया। पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसडीओ किशोर कुमार और डीएसपी सह एएसपी पंकज कुमार बाजार समिति के प्राँगण मे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने पहुँचे तो उन्होंने समीप मे ही डेरा डाले घुमंतू करोड़ी समुदाय के परिजनों को भीषण ठंड मे ठिठुरते देखा।बच्चे,महिलायें एवं वृद्ध के पास ठंड से बचाव के लिये कोई वैकल्पिक साधन उपलब्ध नही था।एसडीओ जो कि रेडक्रॉस के उपजिला शाखा के अध्यक्ष भी हैं ने तत्क्षण निर्णय लेते हुये रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार को कंबल ले कर पहुँचने को कहा।अपने अध्यक्ष के निर्देश पर रेडक्रॉस के सदस्यगण त्वरित कारवाई करते हुये कंबल ले कर करोड़ी समुदाय के लोगों के बीच पहुँच गये जहाँ एसडीओ,डीएसपी एवं अन्य अधिकारी व रेडक्रॉस सदस्यों ने चार दर्जन से भी अधिक लोगों को कंबल उपलब्ध कराया।भीषण ठंड के मौसम मे अकस्मात कंबल मिलने से करोड़ी समुदाय के लोगों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे और उन्होंने कंबल देने वाले सभी लोगों को दुआयें देते हुये आभार प्रकट किया।मौके पर कार्यपालक दं...

राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण मे रेडक्रॉस,उपजिला शाखा:-पुपरी (सीतामढ़ी) ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी।

Image
राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण मे रेडक्रॉस,उपजिला शाखा:-पुपरी (सीतामढ़ी) ने भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करायी। 👬👭👬👭👬👭👬👭👬👭 बाल विवाह और दहेज रूपी बुराईयों से बिहार ...

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने रिबन काट,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया।इस के पूर्व मुख्य अतिथि माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह के खेल मैदान मे पहुँचने पर अनुपम कुमार बमबम के नेतृत्व मे स्थानीय खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने बूके,जानकी उद्भव व अंगवस्त्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि माधव चौधरी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं दर्शकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिये स्थानीय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग मे खेलकूद का अहम स्थान है।उन्होंने बिहार राज्य के टीम के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट मे भाग लेने की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता प्रकट की तथा अपेक्षा प्रकट किया कि अब पुपरी एवं जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखलाने का सुनहरा मौका मिल सकेगा।उन्होंने पुपरी ही नही समूचे जिले मे खेलकूद का बेहतर माहौल बनाने के इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन तथा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की भी इस अवसर पर घोषणा की।विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन मे आयोजकों का उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये।संबोधन कार्यक्रम पश्चात उद्घाटन मैच मे भाग ले रही ठेंगौल और गररी की टीम के बीच टॉस हुआ।ठेंगौल के कप्तान शादाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुये ठेंगॉल की टीम ने पूरे बीस ओवर का मैच खेल कुल 147 रन बनाये जिसमे आदिल की आतिशी बल्लेबाजी भी शामिल रही।आदिल ने तीन चौके और चार छक्के की बदौलत कुल 41 शानदार रन बनाये।गररी के गेंदबाज अतहर इमाम ने तीन विकेट झटके।बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी गररी की टीम पूरे बीस ओवर खेल कर 143 रन ही बना सकी और पाँच रन से पराजित हो गई।मैन ऑफ द मैच ठेंगौल टीम के फजले को घोषित किया गया।आज के मैच के अंपायर अंजनी कुमार सिंह और तनोज कुमार थे।मौके पर राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,इंद्र कुमार,दिवस झा,रवि वर्मा,विक्की पासवान,उत्पल,अनुराग शानू,मुरली,राहुल,केशव,संतोष आर्या आदि भी उपस्थित थे।

Image
पुपरी -   अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने रिबन काट,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया।इस के पूर्व मुख्य अतिथि माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह के खेल मैदान मे पहुँचने पर अनुपम कुमार बमबम के नेतृत्व मे स्थानीय खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने बूके,जानकी उद्भव व अंगवस्त्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि माधव चौधरी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं दर्शकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिये स्थानीय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग मे खेलकूद का अहम स्थान है।उन्होंने बिहार राज्य के टीम के रणजी ट्रॉ...

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने रिबन काट,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया।इस के पूर्व मुख्य अतिथि माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह के खेल मैदान मे पहुँचने पर अनुपम कुमार बमबम के नेतृत्व मे स्थानीय खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने बूके,जानकी उद्भव व अंगवस्त्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि माधव चौधरी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं दर्शकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिये स्थानीय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग मे खेलकूद का अहम स्थान है।उन्होंने बिहार राज्य के टीम के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट मे भाग लेने की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता प्रकट की तथा अपेक्षा प्रकट किया कि अब पुपरी एवं जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखलाने का सुनहरा मौका मिल सकेगा।उन्होंने पुपरी ही नही समूचे जिले मे खेलकूद का बेहतर माहौल बनाने के इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन तथा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की भी इस अवसर पर घोषणा की।विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन मे आयोजकों का उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये।संबोधन कार्यक्रम पश्चात उद्घाटन मैच मे भाग ले रही ठेंगौल और गररी की टीम के बीच टॉस हुआ।ठेंगौल के कप्तान शादाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुये ठेंगॉल की टीम ने पूरे बीस ओवर का मैच खेल कुल 147 रन बनाये जिसमे आदिल की आतिशी बल्लेबाजी भी शामिल रही।आदिल ने तीन चौके और चार छक्के की बदौलत कुल 41 शानदार रन बनाये।गररी के गेंदबाज अतहर इमाम ने तीन विकेट झटके।बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी गररी की टीम पूरे बीस ओवर खेल कर 143 रन ही बना सकी और पाँच रन से पराजित हो गई।मैन ऑफ द मैच ठेंगौल टीम के फजले को घोषित किया गया।आज के मैच के अंपायर अंजनी कुमार सिंह और तनोज कुमार थे।मौके पर राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,इंद्र कुमार,दिवस झा,रवि वर्मा,विक्की पासवान,उत्पल,अनुराग शानू,मुरली,राहुल,केशव,संतोष आर्या आदि भी उपस्थित थे।

सपुपरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विध...

पुपरी - दरभंगा अल्ट्रासाउंड एंड जांच घर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एन एन शर्मा एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया

Image
पुपरी - शहर के कर्पूरी चौक स्थित मार्केट में शुक्रवार की अपराह्न नए दरभंगा अल्ट्रासाउंड एंड जांच घर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एन एन शर्मा एवं पीएच...

पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी 09 जनवरी से 15 जनवरी तक कि अवधि को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप मे मना रही ह

Image
पुपरी - भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी,उपजिला शाखा,पुपरी 09 जनवरी से 15 जनवरी तक कि अवधि को सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप मे मना रही है ।इस क्रम मे छात्र व आमजनों के बीच सड़क सुरक्षा को ले जन...

पुपरी - युवा दिवस के अवसर पर शहर में होगा मैराथन दौड़ का आयोजन।

Image
पुपरी युवा दिवस पर नगर में मैराथन दौड़ मंगलवार को स्वामी विवेकानंद विचार मंच पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय हृषिकेश कुमार चौधरी के आवास पर मदन मिश्रा के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम नगर में भव्य मैराथन दौड़ के साथ व्यापक रूप से मनाई जायेगी .  कार्यक्रम के तय रूप रेखा अनुसार स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर से समय प्रातः नौ बजे मैराथन दौड़ प्रस्थान करेगी. यह दौड़ नगर के कर्पूरी चौक, स्टेट बैंक रोड, लोहिया भवन पथ, स्टेशन चौराहा, वसंत चौक, नागेश्वर मंदिर होते हुए आजाद टावर चौक से कर्पूरी चौक पंहुचते हुए पुनः उक्त कार्यक्रम स्थल पर  दौड़ को विराम देते हुए आयोजन स्थल पर स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर विशेष परिचर्चा के साथ इच्छुक छात्र छात्राओं के मध्य स्वामी जी के जीवन चरित्र पर एक लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय कर आगामी दस जनवरी को अंतिम रूप रेखा तय कर जिम्मेदारी तय करने का फैसला लिया गया. बैठक में रणजीत कुमार मुन्ना, हृषिकेश चौधरी,मानस जालान, अभय कुमार, गण...

पुपरी - श्रध्दांजलि सभा का आयोजन

Image
स्थानीय जलान आतिथि भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे भाजपा,जदयू,हम,राजद, लोजपा समेत अन्य दलों के नेताओ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। सभी ने सुवे के प...

पुपरी - पूर्व सांसद नवल किशोर राय के पिता स्व. रामनन्दन राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई

Image
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन में समता सेवा केंद्र द्वारा स्व. रामनन्दन राय की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान पूर्व सांसद व केंद्र के अध्यक्ष नवल किशोर राय एव...

पुपरी - प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर शुरू हो गया।

Image
प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर शुरू हो गया। शिविर शुरू होते ही इसमे लाभर्थियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। समाजिक सुरक्षा पेंशन य...

पूपरी - नगर के सिंगयाही रोड स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया।

Image
पूपरी - नगर के सिंगयाही रोड स्थित ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में रविवार को साहित्यिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साहित्यकार भगवती चरण भारती ने किया। जिसमे श...