पुपरी युवा दिवस पर नगर में मैराथन दौड़ मंगलवार को स्वामी विवेकानंद विचार मंच पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय हृषिकेश कुमार चौधरी के आवास पर मदन मिश्रा के अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस कार्यक्रम नगर में भव्य मैराथन दौड़ के साथ व्यापक रूप से मनाई जायेगी . कार्यक्रम के तय रूप रेखा अनुसार स्थानीय डीएवी स्कूल परिसर से समय प्रातः नौ बजे मैराथन दौड़ प्रस्थान करेगी. यह दौड़ नगर के कर्पूरी चौक, स्टेट बैंक रोड, लोहिया भवन पथ, स्टेशन चौराहा, वसंत चौक, नागेश्वर मंदिर होते हुए आजाद टावर चौक से कर्पूरी चौक पंहुचते हुए पुनः उक्त कार्यक्रम स्थल पर दौड़ को विराम देते हुए आयोजन स्थल पर स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर विशेष परिचर्चा के साथ इच्छुक छात्र छात्राओं के मध्य स्वामी जी के जीवन चरित्र पर एक लघु निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय कर आगामी दस जनवरी को अंतिम रूप रेखा तय कर जिम्मेदारी तय करने का फैसला लिया गया. बैठक में रणजीत कुमार मुन्ना, हृषिकेश चौधरी,मानस जालान, अभय कुमार, गण...