प्रदर्शनी फुटबॉल मैच मे पुपरी ने डुमरा की टीम को 2-1 से पराजित किया।

पुपरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल प्रशासन,पुपरी एवं राजबाग युवा संस्थान के सँयुक्त तत्वावधान मे स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे एकदिवसीय प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन डीएसपी सह एएसपी पंकज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अपने संबोधन मे उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित समस्त खिलाड़ी व दर्शकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि खेलकूद अब जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है।उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुये कहा कि बिना अनुशासित रहे हुये जीवन मे किसी भी क्षेत्र मे आगे नही बढ़ा जा सकता है।संबोधन समाप्ति पश्चात डुमरा एवं पुपरी के फुटबॉल टीम के बीच मैच प्रारंभ हुआ।डेढ़ घंटा तक खेले गये संघर्षपूर्ण मैच मे पुपरी की टीम ने 2-1 से डुमरा की टीम को पराजित किया।विजेता टीम की ओर से कप्तान नारायण ठाकुर और मो.शेर अली ने एक-एक गोल दागे।पुपरी के मो.आफ़ताब मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये।पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सीओ सह बीडीओ लवकेश कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि पुपरी की टीम ने मैच जरूर जीता है पर डुमरा के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया है।दुर्भाग्य से डुमरा की टीम गोल स्कोर करने मे असफल रही।उन्होंने दोनो टीम के खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।रेडक्रॉस उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उपविजेता तथा मुख्य अतिथि सीओ ने विजेता पुपरी की टीम को ट्रॉफी प्रदान किया।विशेष लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मो.आफ़ताब को सम्मानित किया।मैच के निर्णायक सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो.राधेश्याम मंडल थे।मौके पर रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार,डॉ.राजीव कुमार,थानाध्यक्ष कपुरनाथ शर्मा,नारायण ठाकुर,राकेश रंजन,पंकज कुमार ओमी,संतोष आर्या समेत दर्जनों खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।