पुपरी - दरभंगा अल्ट्रासाउंड एंड जांच घर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एन एन शर्मा एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया

पुपरी - शहर के कर्पूरी चौक स्थित मार्केट में शुक्रवार की अपराह्न नए दरभंगा अल्ट्रासाउंड एंड जांच घर सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सिविल सर्जन डॉ. एन एन शर्मा एवं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शहर में इस तरह की आधुनिक जांच घर खोले जाने की सराहना की। कहा कि इलाके के लोगो को बेहतर जांच के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। इससे पैसे की बचत होगी और मरीजो का सही से इलाज हो सकेगा। संचालक डॉ. परवेज अली ने कहा कि पुपरी में इस तरह के केंद्र की सिद्दत से जरूरत महसूस की जा रही थी। बताया कि कलर डॉपलर, 4 डी अल्ट्रासाउंड के साथ आधुनिक पैथलॉजी जांच की व्यवस्था रहेगी। मौके पर डॉ. सल्लाउद्दिन, डॉ. आर के झा, डॉ. रेयाज अहमद, डॉ. कलीम अख्तर, डॉ. राम नाथ प्रसाद के अलावे अतुल कुमार, सचिन कुमार, आफताब आलम, मास्टर इसत्याक अहमद, सुकेश कुमार समेत काफी संख्या में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।