पुपरी - रामकथा प्रेमयज्ञ समिति पुपरी इकाई के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई.

पुपरी
आगामी छः जनवरी से शुरू हो रहे मोरारी बापू की राम कथा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय शहर में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रामकथा प्रेमयज्ञ समिति पुपरी इकाई के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई. इक्कीस सदस्यीय समिति सदस्यों के अलावा अन्य कई कथा प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. पूर्व निर्धारित स्थल पंचेशवर नाथ महादेव मंदिर परिसर से यात्रा शुरू कर पुराना अनुमंडल चौक, स्टेशन रोड होते हुए आजाद टावर चौराहा, कर्पूरी चौराहा होते हुए पंचेशवर नाथ मंदिर पर पंहुच यात्रा को समाप्त किया गया. यात्रा के दौरान शामिल हुए श्रद्धालुओं में काफी जोश देखा गया. सभी एक साथ सस्वर बेहद उत्साहित मुद्रा में हनुमानजी का ध्वज हाथ में थाम जय सियाराम,चलो मिथिलाधाम मोरारी बापू की रामकथा में जाना है के नारे से शहर वासियों को गुंजयमान कर दिया. तत्पश्चात यात्रा में शामिल सभी कथा प्रेमियों को मंदिर व्यवस्थापक सह समिति सदस्य शंकर शर्मा द्वारा प्रसाद ग्रहण करा कर विदा किया गया.
शोभा यात्रा में शामिल समिति के सुनील सागर, मनोज केजरीवाल, मदन मिश्रा, हृषिकेश चौधरी, ब्रजमोहन चौधरी भूषण, मनोज गुप्ता, राजेश गुप्ता, जयकिशोर प्रसाद, संदीप कुमार, मनोज जालान, प्रमोद शर्मा, नारायण ठाकुर सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित हुए.

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।