पुपरी अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने रिबन काट,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया।इस के पूर्व मुख्य अतिथि माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह के खेल मैदान मे पहुँचने पर अनुपम कुमार बमबम के नेतृत्व मे स्थानीय खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने बूके,जानकी उद्भव व अंगवस्त्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि माधव चौधरी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं दर्शकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिये स्थानीय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग मे खेलकूद का अहम स्थान है।उन्होंने बिहार राज्य के टीम के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट मे भाग लेने की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता प्रकट की तथा अपेक्षा प्रकट किया कि अब पुपरी एवं जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखलाने का सुनहरा मौका मिल सकेगा।उन्होंने पुपरी ही नही समूचे जिले मे खेलकूद का बेहतर माहौल बनाने के इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन तथा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की भी इस अवसर पर घोषणा की।विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन मे आयोजकों का उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये।संबोधन कार्यक्रम पश्चात उद्घाटन मैच मे भाग ले रही ठेंगौल और गररी की टीम के बीच टॉस हुआ।ठेंगौल के कप्तान शादाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुये ठेंगॉल की टीम ने पूरे बीस ओवर का मैच खेल कुल 147 रन बनाये जिसमे आदिल की आतिशी बल्लेबाजी भी शामिल रही।आदिल ने तीन चौके और चार छक्के की बदौलत कुल 41 शानदार रन बनाये।गररी के गेंदबाज अतहर इमाम ने तीन विकेट झटके।बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी गररी की टीम पूरे बीस ओवर खेल कर 143 रन ही बना सकी और पाँच रन से पराजित हो गई।मैन ऑफ द मैच ठेंगौल टीम के फजले को घोषित किया गया।आज के मैच के अंपायर अंजनी कुमार सिंह और तनोज कुमार थे।मौके पर राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,इंद्र कुमार,दिवस झा,रवि वर्मा,विक्की पासवान,उत्पल,अनुराग शानू,मुरली,राहुल,केशव,संतोष आर्या आदि भी उपस्थित थे।
पुपरी - अनुमंडल मुख्यालय अवस्थित राजबाग मोहल्ले के क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन टूर्नामेंट के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौधरी उर्फ माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने रिबन काट,खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया।इस के पूर्व मुख्य अतिथि माधव चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह के खेल मैदान मे पहुँचने पर अनुपम कुमार बमबम के नेतृत्व मे स्थानीय खिलाड़ियों ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर काफी गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया।राजबाग युवा संस्थान के संरक्षक मो.शाकीर हुसैन ने बूके,जानकी उद्भव व अंगवस्त्र प्रदान कर आगत अतिथियों का स्वागत किया।अपने संबोधन मे मुख्य अतिथि माधव चौधरी ने उपस्थित समस्त खिलाड़ी एवं दर्शकों को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिये स्थानीय खिलाड़ियों को साधुवाद दिया।उन्होंने कहा कि आधुनिकता के इस युग मे खेलकूद का अहम स्थान है।उन्होंने बिहार राज्य के टीम के रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट मे भाग लेने की अनुमति दिये जाने पर प्रसन्नता प्रकट की तथा अपेक्षा प्रकट किया कि अब पुपरी एवं जिले के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखलाने का सुनहरा मौका मिल सकेगा।उन्होंने पुपरी ही नही समूचे जिले मे खेलकूद का बेहतर माहौल बनाने के इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन तथा खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की भी इस अवसर पर घोषणा की।विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार सिंह ने भी अपने संबोधन मे आयोजकों का उत्साहवर्धन किया तथा टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने आशीर्वचन दिये।संबोधन कार्यक्रम पश्चात उद्घाटन मैच मे भाग ले रही ठेंगौल और गररी की टीम के बीच टॉस हुआ।ठेंगौल के कप्तान शादाब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुये ठेंगॉल की टीम ने पूरे बीस ओवर का मैच खेल कुल 147 रन बनाये जिसमे आदिल की आतिशी बल्लेबाजी भी शामिल रही।आदिल ने तीन चौके और चार छक्के की बदौलत कुल 41 शानदार रन बनाये।गररी के गेंदबाज अतहर इमाम ने तीन विकेट झटके।बाद मे बल्लेबाजी करने उतरी गररी की टीम पूरे बीस ओवर खेल कर 143 रन ही बना सकी और पाँच रन से पराजित हो गई।मैन ऑफ द मैच ठेंगौल टीम के फजले को घोषित किया गया।आज के मैच के अंपायर अंजनी कुमार सिंह और तनोज कुमार थे।मौके पर राकेश रंजन,अमरेंद्र पांडेय,मो.शेर अली,मो.आफ़ताब,इंद्र कुमार,दिवस झा,रवि वर्मा,विक्की पासवान,उत्पल,अनुराग शानू,मुरली,राहुल,केशव,संतोष आर्या आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment