पुपरी आस पास

पुपरी. स्थानीय बिस्कोमान भवन के कृषि सेवा केंद्र में पहली जनवरी से गो लाइव सुविधा शुरु कर दी गई। इसके तहत किसान अब सभी प्रकार के उर्वरक, सरसो तेल व रिफाइन की खरीदारी सरकारी दर पर कर सकेंगे। इसकी जानकारी क्षेत्रीय पदाधिकारी सन्नी राज ने दी। बताया कि यूरिया, डीएपी, एपीएस जैसे उर्वरक के लिए किसानों को आधार कार्ड की छाया प्रति लानी होंगी।

पुपरी : चोरौत ओपी अंतर्गत भंटाबाड़ी निवासी जानकी राय के पुत्र सुशील कुमार राय के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमे घुघला निवासी पंकज कुमार राय एवं बाजपट्टी के बेलहिया निवासी राकेश कुमार राय को नामजद किया गया है। प्राथमिकी के मुताबिक दोनो आरोपी खुलेआम गांव में नेपाली शराब का धंधा करता आ रहा है। इसको लेकर वादी द्वारा कई वार विरोध भी किया गया। गत 30 दिसंबर को वादी के पुत्र अभिषेक खेत पर गए। जहां अरहर के झाड़ी में एक कार्टन शराब छिपा देख थाने ले जाने के नीयत से ले जाने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर आरोपियों ने उसे घेर कर मारपीट कर कार्टन छीन लिया। इस क्रम में कार्टन से निकले एक बोतल शराब को वादी के पुत्र ओपी में जमा कर दिया। जिसके बाद से उसे धमकी दी जाने लगी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुपरी : पुलिस ने शहर के कृष्णा काम्प्लेक्स के समीप नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। पकड़ा गया व्यक्ति नानपुर थाना के बहेरा जाहिदपुर निवासी बताया गया है। इस संबंध में सहायक अवर निरीक्षक बबन प्रधान के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुपरी - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पुपरी गांव निवासी निजामुदीन आजाद ने डीजीपी, एसपी के अलावे थाने को आवेदन देकर शहर के ही कुछ लोगो पर बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने और नही देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि उनके द्वारा हाल ही में नाका स्थित हनुमान मंदिर के समीप खरीदी गई भूमि पर चल रहे भवन निर्माण के तहत पहली जनवरी को शटर व गेट का कार्य करा रहे थे। इसी क्रम में शहर के ही आधा दर्जन जमीन के धंधे से जुड़े नकाबपोश लोगो ने हथियार के साथ पहुंच कर गाली-गलौज करना शुरु कर दिया। इस दौरान बीस लाख की रंगदारी की मांग करते हुए नही देने पर जान मारने की धमकी दी। उन्होंने अधिकारियों से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में  करवाई की मांग की है। पुलिस आवेदन के आलोक में जांच शुरु कर दी है।

पुपरी - पतंजलि योग समिति की ओर से शहर के हनुमान मंदिर परिसर में योग शिविर आयोजित कर छात्र-छात्राओं को इससे होने वाले फायदे की जानकारी दी गई। योग शिक्षक अमिकेश मिश्रा ने बताया कि 20 जनवरी तक जिला से लेकर उपमंडल के दर्जनों स्कूलों व गांवों में योग शिविर लगाकर स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी जाएगी। कहा कि इसका उद्देश्य बच्चो में मानसिक व शारीरिक विकास के साथ योग के प्रति जागरूकता लाना है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।