पुपरी - श्रध्दांजलि सभा का आयोजन
स्थानीय जलान आतिथि भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा मे भाजपा,जदयू,हम,राजद, लोजपा समेत अन्य दलों के नेताओ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। सभी ने सुवे के पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनहे श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व खान सवसे अलग शख्शियत थे और यही उनकी असल पहचान थी। उन्हें हर तबके के आम आवाम से काफी लगाव था। वह हमेशा क्षेत्र का विकास करने की सोच रखते थे और प्लान पहले ही बना लेते थे। सभी ने क्षेत्र में उनके विकास कार्यो की सराहना की। सभा का संचालन भाजपा के शिवाचंद्र मिश्र ने किया। प्रमुख वक्ताओं में डॉ शाजिद अली खान, तारिक अली खान, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, अरविंद कुमार अमित, राम सनही पांडेय, रामशाखा चौधरी, जमालुद्दीन दानिस, मनोज यादव, जितेंद्र झा, बलि अहमद खान, राजेश चौधरी, रघुनाथ प्रसाद, रामबाबू यादव, अशरफ अली मुन्ना, आशराफ अली अंजुम, आफताब आलम मिंटू, महेश प्रसाद, शमीम अली खान, महताब खान, प्रमोद शर्मा समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment