पुपरी - प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर शुरू हो गया।

प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन में समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का शिविर शुरू हो गया। शिविर शुरू होते ही इसमे लाभर्थियों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि के लाभ लंबित पड़े लाभूकगण भाग ले रहे हैं। इन लाभुकों का बैंक पास बुक एवं आधार कार्ड के साथ सूची में सुधार का काम तेज कर दिया गया है। नगर पंचायत मिलाकर कुल 14 पंचायतों में से अबतक चार पंचायतों से पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रति जमा की गई है जिसमे बलहा मधुसूदन, भिट्ठा धरमपुर, हरदिया एवं रामनगर वेदोल के लाभुकगण शामिल है। अब बछरपुर एवं गंगटी पंचायत का 9 जनवरी को,  गाढ़ा एवं पुपरी पंचायत का 10 जनवरी को , हरिहरपुर एवं झझिहट पंचायत का 11 जनवरी को , बौरा बाजितपुर, नगर पंचायत, आबापुर उत्तरी, आवापुर दक्षिणी का 12 जनबरी को शिबिर लगाया जाना है।  बीडीओ सह सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि अब योजना व राशि के लाभ से बंचित लोगो  का सुधार किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

पुपरी मारवाड़ी महिला शाखा जनकपुर रोड पुपरी के द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुपरी -राजबाग युवा संस्थान पुपरी के द्वारा एकदिवसीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

पुपरी - मॉ बाप के साथ साथ अपने गाँव सामाज का नाम रौशन करने के लिए विशाल कुमार चौधरी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।