पुपरी - बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सीतामढ़ी के दिग्गज नेता शाहिद अली खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन ( इंतेक़ाल) आज देर शाम जयपुर में हो गया।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और सीतामढ़ी के दिग्गज नेता शाहिद अली खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन ( इंतेक़ाल) आज देर शाम जयपुर में हो गया।
1990 से लेकर अबतक वो सीतामढ़ी विधानसभा, पुपरी विधानसभा,और सुरसंड विधानसभा से विधायक चुने गए थे।उनके निधन की खबर मिलते ही झेत्र में शोक की लहर। जैसे ही ये खबर पुपरी के लोगों को मिली। पहले तो किसी ने यकीन ही नही किया। लोग एक दूसरे से खबर की सच्चाई मालूम करते रहे। पुपरी से उनका खास लगाव रहने की वजह से लोग अचानक मिली इस खबर पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। जैपुर से उनके पार्थिव शरीर को उनके सीतामढ़ी आवास पर लाया जा रहा है। उनके निधन पर मुख्यमंत्री नितिश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम माझी सहित अन्य नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।
Comments
Post a Comment